मोहाली टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम द. अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई। टीम महज 201 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। द. अफ्रीकी गेंदबाज डिन एल्गर ने आठ ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि वेर्नोन फिलेंडर और इमरान ताहिर ने क्रमश: 38 और 23 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किए।
Live Cricket Scorecard: India vs South Africa
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी दो झटके लगे हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने दो विकेट पर 28 रन बनाए थे। वान जेल और डुप्लेसी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे।
वान जेल को अश्विन और डुप्लेसी को रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया। डीन एल्गर 13 और कप्तान अमला 9 रन बनाकर क्रीज पर थे।
PHOTOS- India vs South Africa: मोहाली में अफ्रीकी खिलाड़ियों ने उड़ाए टीम इंडिया के होश, 201 रन पर ऑल आउट
लिहाजा, मैच में पांच गेंदबाजों को शामिल किया गया है। केएल राहुल और रोहित शर्मा को टीम में नहीं रखा गया है।
टीम में शामिल क्रिकेटर्स…
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा, मुरली विजय, उमेश यादव, वरुण एरॉन, रवींद्र जडेजा।
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फाफ दू प्लेसिस, वेरनान फिलेंडर, डीन एल्गर, स्टीयान वान जिल, इमरान ताहिर, कागिसू रबाडा, डेन विलास, साइमन हार्मर।
इशांत शर्मा के बिना उतरी टीम
वनडे और टी-20 में भारत को घरेलू मैदान पर खेलने का कोई फायदा नहीं मिला, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने हालात के अनुकूल खुद को बखूबी ढालकर जबर्दस्त प्रदर्शन किया। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मैच में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के बिना उतरी है, जो श्रीलंका में सीरीज के दौरान आक्रामक बर्ताव के कारण एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं। टीम इंडिया मैच में काफी हद तक अपनी स्पिन ब्रिगेड पर निर्भर होगी। चोट के कारण आखिरी चार वनडे नहीं खेल सके ऑफ स्पिनर आर. अश्विन भारत की कामयाबी की कुंजी हो सकते हैं। अश्विन ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में 20 विकेट लिए थे।
महत्वपूर्ण होगी अमित मिश्रा और जडेजा की भूमिका
टीम निदेशक रवि शास्त्री ने कहा कि अमित मिश्रा और जडेजा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। दूसरी ओर, बल्लेबाजी में भारत के पास शीषर्क्रम में शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा हैं। शास्त्री ने धवन की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसने पिछले टेस्ट में यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे। लोग यह गलती करते हैं कि टेस्ट और वनडे फॉर्म को मिक्स कर देते हैं। उसने पिछले दो टेस्ट मैचों में शतक बनाए थे और वह फॉर्म में हैं।’
मेहमान टीम अमला के खराब फॉर्म से चिंतित
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की चिंता हाशिम अमला का खराब फॉर्म होगी जो टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं। वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स ने जहां बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया, वहीं अमला रन नहीं बना सके हैं। डीन एल्गर, स्टियान वान जिल और फाफ डु प्लेसिस भी दमदार खिलाड़ी हैं जबकि तेंबा बावुमा को जेपी डुमिनी की जगह लेनी है। डुमिनी को तीसरे वनडे में हाथ में चोट लगी थी जो फिट नहीं हो पाए हैं। गेंदबाजी का दारोमदार तेज गेंदबाज डेल स्टेन, मोर्नी मोर्कल और स्पिनर इमरान ताहिर पर होगा। अमला की अगुवाई वाली टीम ऑफ स्पिनर सिमोन हार्पर और डेन पीट के रूप में अतिरिक्त स्पिनर को भी उतार सकती है ।
दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा कागजों पर भारी होगा, गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने पिछले 7 सालों के टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।