-
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज भारतीय टीम पहली पारी में 201 रन पर आउट हो गई। वहीं दक्षिण अफ्रीका की हालत भी खराब होती नज़र आ रही है। दक्षिण अफ्रीका के अब तक दो विकेट गिर गए हैं। मुरली विजय ने सर्वाधिक 75 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के लिये डीन एल्गर ने चार विकेट लिये जबकि वेर्नोन फिलैंडर और इमरान ताहिर को दो दो विकेट मिले। लंच के बाद भारत ने अजिंक्य रहाणे (15) और रिद्धिमान साहा (0) के रूप में दो विकेट गंवाए। 102 रनों तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।
-
मोहाली टेस्ट मैच का टॉस जीतकर खुशी से लबरेज दिखे भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली। (PHOTO: PTI)
-
साउथ अफ्रीका के कैप्टन हासिम अमला से हाथ मिलाते टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली। (PHOTO: PTI)
चेतेश्वर पुराजा को आउट करने के बाद कुछ इस तरह से अपनी खुशी को जाहिर करते दिखे डीन एलगर। (PHOTO: PTI) -
मुरली विजय को आउट करने के बाद सिमोन हरमर ने ताली बजाकर की जाहिर की अपनी खुशी। (PHOTO: PTI)
सिमोन द्वारा आउट होकर क्रिकेट पिच छोड़ते हुए चेहरे पर मायूसी लिए मुरली विजय। (PHOTO: PTI) -
मुरली के आउट होने पर एक दूसरे के साथ प्रसन्नता जाहिर करते साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी। (PHOTO: PTI)
पुजारा के बाद अमित मिश्रा को आउट करने के बाद अपनी टीम के साथ एक बार फिर से खुशमिजाज़ अंदाज में दिखे डीन एलगर। (PHOTO: PTI) पिच पर कुछ इस तरह से जोशीले दिखे मुरली विजय। पहले मैच में सर्वाधिक रन इसी खिलाड़ी ने बनाए। (PHOTO: PTI) टीम इंडिया के क्रिकेटर शिखर धवन का विकेट गिराने के बाद खुशी से लाल हुए साउथ अफ्रीकी टीम के चेहरे। (PHOTO: PTI) बल्ला थामते हुए आउट हुए अजिंक्य रहाने। (PHOTO: PTI)
