बांग्लादेश के कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने भारत के खिलाफ यहां पहले एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अच्छी बल्लेबाजी के साथ बांग्लादेश की टीम ने 307 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर भारत की थोड़ी से मुश्किलें बढ़ा दी हैं!
वहीं भारतीय टीम की कमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर संभालेंगे जबकि छह अन्य एकदिवसीय विशेषज्ञ भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। भारत को ऐसी टीम का सामना करना है जिसने विश्व कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई थी उसे नॉकआउट मुकाबले में धोनी की टीम ने ही हराया था।
Live Cricket Scorecard: India vs Bangladesh
यह श्रृंखला बांग्लादेश के पास विश्व कप की हार का बदला लेने का मौका है। विश्व कप का क्वार्टर फाइनल हालांकि विवाद का हिस्सा भी रहा जब आईसीसी के तत्कालीन अध्यक्ष बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल ने अंपायरों पर भारत का पक्ष लेने का आरोप लगाया।
जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो अगर वह श्रृंखला 3-0 से भी जीत लेती है तो भी आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूदा यह टीम नंबर एक नहीं बन पाएगी। बांग्लादेश की टीम हालांकि अगर श्रृंखला जीत जाती है तो 2017 चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए उसके क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ जाएगी।
टीम इस प्रकार है:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी और धवल कुलकर्णी।
बांग्लादेश: मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोमीनुल हक, मुशफिकुर रहीम, साकिब अल हसन, शब्बीस रहमान, नासिर हुसैन, अराफात सनी, तास्किन अहमद, रूबेल हसन, रोनी तालुकदार, मुस्तफिजुर रहमान और लिट्टन दास।
समय: मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा।