भारत ने एशिया कप के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। 84 रन के लक्ष्य काे भारत ने 15.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें पूरे 1 साल 11 दिन बाद आमने-सामने हुई। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी। गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया और पाकिस्तान को 83 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने भी 8 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन विराट कोहली (49) और युवराज सिंह (14*) की पारियों के बूते भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
Live Cricket Scorecard: India vs Pakistan, Asia Cup 2016
LIVE UPDATES
भारत की लगातार दूसरी जीत
5 विकेट से जीता भारत
धोनी ने चौका लगाकर टीम इंडिया को दिलाई जीत
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 80 रन
भारत जीत से 8 रन दूर
हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले आउट
भारत का पांचवां विकेट गिरा
विराट कोहली फिफ्टी से चूके, 49 रन पर LBW आउट
भारत का चौथा विकेट गिरा
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 58 रन
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 53 रन
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 50 रन
भारत के 50 रन पूरे
रियाज के ओवर में बने 15 रन
युवराज ने भी रियाज की गेंद पर लगाया चौका
विराट कोहली ने वहाब रियाज की गेंदों पर दो चौके जडे़
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 29 रन
कोहली ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर लगातार दूसरा चौका जड़ा
कोहली के बल्ले से निकला पहला चौका
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 21 रन
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 20 रन
युवराज ने मोहम्मद इरफान की गेंद पर लगाया चौका
चौथे आेवर में आया भारत का पहला चौका
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 9 रन
मोहम्मद आमिर ने झटके तीनों विकेट
सुरेश रैना 1 रन बनाकर आउट
भारत का तीसरा विकेट गिरा
पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 रन पर 2 विकेट
अजिंक्या रहाणे भी बिना खाता खोले आउट
भारत का दूसरा विकेट गिरा
रोहित शर्मा बिना रन बनाए दूसरी गेंद पर आउट
भारत का पहला विकेट गिरा
रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे ओपनिंग को उतरे
भारतीय पारी शुरू
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट हार्दिक पांड्या ने लिए, उनके बाद जड़ेजा ने दो, नेहरा-बुमराह-युवराज ने एक विकेट झटके। पाकिस्तान के दो बल्लेबाज रन आउट होकर वापस लौट गये।
पाकिस्तान की 83 रन पर पारी खत्म
पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा, रैना ने लिया कैच
17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 83 रन
अश्विन की दूसरी गेंद पर चौका
पाक ने जड़ा छक्का
पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा
15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 70 रन
अश्विन फेंक रहे हैं 15 वां ओवर
14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 63 रन
ओवर की दूसरी गेंद पर रविंद्र को पड़ा चौका
13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 58 रन
ओवर में दो रन हुए खर्च
अश्विन फेंक रहे हैं 13 वां ओवर
12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 56 रन
रविंद्र जड़ेजा को मिली सफलता
पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा
पाकिस्तान ने 50 रन पूरे किए
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 47/6
भारत के लिए चार गेंदबाजों ने बॉलिंग की। चारों को विकेट
9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 43 रन
8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 41/6
पाकिस्तान के कप्तान अफरीदी वापस, दो रन पर रन आउट
पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा
ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट की अपील, थर्ड अंपायर की तरफ इशारा
ओवर की चौथी गेंद पर सरफराज ने जड़ा चौका
उमर अकमल आउट
युवराज सिंह ने लिया पहली गेंद पर विकेट
7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 35/4
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, शोएब मलिक धोनी के हाथों कैच आउट
हार्दिक पांड्य के हाथों में हैं गेंद
6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 32/3
पाकिस्तान की तीसरा विकेट गिरा, कोहली ने किया खुर्रम मंजूर का रन आउट
अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं
दूसरी गेंद पर अपील, नामंजूर
शोएब मलिक ने जड़ा चौका
बुमराह का चौके से स्वागत
5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 28/2
ओवर की चौथी गेंद पर जोरदार अपील पर अंपायर ने किया नामंजूर
पहली तीन गेंदों पर दो रन
नेहरा फेंक रहे हैं पांचवा ओवर
4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 26/2
ओवर की पांचवी गेंद पर मलिक ने जड़ा चौका
रहाणे ने लिया कैच
शार्जिल खान आउट, दोनों ओपनर वापस लौटे
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, बुमराह को मिली कामयाबी
पहली गेंद पर पाक ने जड़ा चौका
3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 18/1
इस ओवर में खर्च हुए 13 रन
तीसरी गेंद पर पाकिस्तान ने जुटाए दो रन
दूसरी गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने लिए तीन रन
पहली गेंद पर ही पड़ा चौका
नेहरा फेंक रहे हैं तीसरा ओवर
2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5/1
जसप्रीत बुमराह ने फेंका दूसरा ओवर मेडन
दूसरे ओवर की तीन गेंदों पर अभी कोई रन नहीं
बुमराह के हाथों में गेंद, पहली गेंद पर एलपीडब्लू की अपील, नामंजूर
1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5/1
नेहरा की लिया हाफिज का विकेट
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
हाफिज के बल्ले से रन
दूसरी गेंद पर जड़ा चौका
मैच शुरु
मो. हाफिड और सार्जिल खान करेंगे पाकिस्तान की पारी की शुरुआत
पाकिस्तान ओपनर क्रीज पर पहुंचे
भारत सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है। नेहरा और बुमराह हालांकि हार्दिक पांड्य भी हल्की तेज गति से गेंदबाजी कराते हैं।
पाकिस्तान चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरा है।
पिच पर हल्की घास होने की बात कही जा रही है। अब देखना होगा यह गेंदबाजों के लिए कितने फायदेमंद साबित होती है।
एशिया कप मेें पाकिस्तान का यह पहला मैच हैं।
भारत का अगला मैच 1 मार्च को है श्रीलंका के खिलाफ है।
एशिया कप में भारत का दूसरा मैच है यह
भारत पाकिस्तान की महाभिडंत बस कुछ ही देर में
स्टेडियम में भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतर रही है।
भारत पिछले मैच में बांग्लादेश का हरा चुका है।
बस कुछ पलों में शुरू होने जा रहा मैच
टॉस हारने के बाद अाफरीदी ने कहा कि उनकी टीम भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहती थी
शिखर धवन की जगह अंजिक्य रहाणे आज टीम में खेल रहे हैं
धोनी से जब पूछा गया कि क्या आप पर कोई प्रेशर है तो उन्होंने कहा कि हर मैच में दबाव तो होता ही है
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
अफरीदी और कैप्टन धोनी टॉस के लिए मैदान में आए
Less greener than what we’ve seen in the past in #mirpur Pakistan won’t mind this… #IndvsPak #AsiaCupT20 pic.twitter.com/FUPaym6mys
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 27, 2016
पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया को टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा, “धोनी ब्रिगेड को जीत के लिए पहले बैटिंग करते हुए 150 रन से अधिक का स्कोर करना होगा। इसके बाद ही जीतने की उम्मीद की जा सकती है।”
भारत-पाकिस्तान की टीम ने शुक्रवार शाम एक ही स्टेडियम में आसपास की नेट्स पर प्रैक्टिस की, लेकिन आपस में बातचीत नहीं की।
पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी भारत के खिलाफ टी20 मैच में अपनी पेस अटैक को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं।
मैच से पहले उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में पेस अटैक को सपोर्ट मिल रहा है। हम चार पेसर्स के साथ उतरेंगे।
हमारे फास्ट बॉलर्स शुरुआती 6 ओवर्स में इंडियन बैटिंग अटैक को तोड़ने का काम करेंगे।
टीम इंडिया की जीत के लिए भारत में वाराणसी समेत कई जगहों पर हवन-पूजन भी किया गया।
People offer prayers in Varanasi ahead of #IndvsPak match in Asia Cup T20 pic.twitter.com/N2THuf9MIF
— ANI (@ANI_news) February 27, 2016
Fans in Dhaka (Bangladesh) await #IndvsPak #AsiaCupT20 match that will be held today. pic.twitter.com/LThRZ9cEPY
— ANI (@ANI_news) February 27, 2016
The pitch looks green! It will be a interesting battle of Indian batting vs Pakistani bowling. #IndvPak #AsiaCupT20 pic.twitter.com/1xssSLZL2N
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) February 27, 2016
#TeamIndia have left for the stadium for #IndvPak #AsiaCuphttps://t.co/JifqceWSqj
— BCCI (@BCCI) February 27, 2016
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले फैन बेताब हैं। देखिए क्या ट्वीट किया है एक क्रिकेट प्रेमी ने
Situation in engineering colleges when there’s a #IndvsPak match. #MassBunk pic.twitter.com/Ut7Sw1DneI
— WeAreHyderabad/Visu (@WeAreHyderabad) February 27, 2016