Bangladesh squad for Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा की है। विकेटकीपर-बल्लेबाज नूरुल हसन सोहन और 26 वर्षीय सैफ हसन को टीम में वापसी का मौका मिला है। सोहन ने बांग्लादेश के लिए आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। अब 3 साल के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है।
3 साल बाद सोहन की हुई वापसी, लिटन दास होंगे कप्तान
नूरुल हसन सोहन ने डार्विन में टॉप एंड टी20 सीरीज़ में बांग्लादेश ए के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद नेशनल टीम में वापसी की है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों में 109 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 35 रन रहा था। इसके अलावा सैफ हसन जिन्होंने आखिरी बार 2023 एशियाई खेलों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया था उन्होंने भी इसी टूर्नामेंट में 130 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाकर प्रभावित किया।
हाल ही में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बांग्लादेश को जीत दिलाने वाले लिटन दास एशिया कप में टीम की कमान संभालेंगे। तंजीद हसन तमीम और परवेज़ हुसैन इमोन सलामी बल्लेबाज़ी के लिए तैयार हैं जबकि श्रीलंका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले महेदी हसन को स्टैंडबाय पर रखे गए मेंहदी हसन मिराज पर तरजीह दी गई है।
तेज गेंदबाजी की कमान तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन संभालेंगे। स्पिन विभाग में महेदी के साथ नासुम अहमद और रिशाद हुसैन भी शामिल होंगे। मध्यक्रम की जिम्मेदारी जकर अली अनिक, तौहीद हृदोय और शमीम हुसैन के हाथों में रहेगी। बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत 11 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हांगकांग के खिलाफ करेगा। बांग्लादेश तीन बार साल 2012, 2016 और 2018 में एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है, लेकिन एक बार पाकिस्तान से और दो बार भारत से हारकर उपविजेता रहा है।
एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।
