दुनि्या के शीर्ष फुटबॉलर्स में से एक लियोनेल मेसी भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर हैं। लियोनेल मेसी को सऊदी अरब के क्लब अल-हिलाल में शामिल होने का प्रस्ताव (करीब 3600 करोड़ रुपए सालाना) मिला है। समाचार एजेंसी रायटर ने अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान के एक करीबी सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है। हालांकि, अल-हिलाल की ओर से इस संबंध अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
रायटर्स ने सूत्र के हवाले से लिखा है सऊदी क्लब की ओर से लियोनेल मेसी को सालाना 400 मिलियन डॉलर का प्रस्ताव मिला है। वहीं, फोर्ब्स ने लिखा कि अल-नस्र के प्रतिद्वंद्वी फुटबॉल क्लब अल-हिलाल ने लियोनेल मेसी को उनके साथ शामिल होने के लिए 400 मिलियन यूरो (441 मिलियन डॉलर यानी करीब 3600 करोड़ रुपए) सालाना की पेशकश की है।
फोर्ब्स ने यह खबर ट्रांसफर मार्केट विशेषज्ञ फैब्रीजियो रोमानो और सऊदी गजट के हवाले से दी है। खबर में बताया गया है कि लियोनेल मेसी यदि यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेते हैं तो वह फोर्ब्स की सूची में दुनिया के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले फुटबॉल खिलाड़ी और एथलीट बन जाएंगे।
पेरिस सेंट जर्मेन ने लियोनेल मेसी को 2 सप्ताह के लिए निलंबित किया
लियोनेल मेसी सऊदी अरब के टूरिज्म ब्रांड एम्बेस्डर हैं। उनके लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दिसंबर 2022 में सऊदी क्लब अल-नस्र के साथ सालाना लगभग 220 मिलियन डॉलर (करीब 1800 करोड़ रुपए) का करार किया था।
लियोनेल मेसी अभी फ्रांस के मशहूर फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन का हिस्सा हैं। हालांकि, क्लब ने उन्हें 2 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। इसके बाद खबरें आईं थीं कि लियोनेल मेसी पर बिना इजाजत सऊदी अरब की यात्रा करने का आरोप है। निलंबन के दौरान लियोनेल मेसी को ट्रेनिंग करने की भी मंजूरी नहीं दी जाएगी।
मेसी का फ्रांस के क्लब के साथ खत्म हो रहा करार
लियोनेल मेसी को निलंबन के दौरान की सैलरी भी नहीं मिलेगी। लियोनेल मेसी का इस सीजन पेरिस सेंट जर्मेन के साथ करार भी खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि लियोनेल मेसी सीजन के अंत में पेरिस सेंट जर्मेन को छोड़ सकते हैं। लियोनेल मेसी 2021 में क्लब में शामिल हुए थे।
लियोनेल मेसी: दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट
साल 2022 में फ्रांस के युवा खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) दुनिया के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले फुटबॉलर थे, जबकि लियोनेल मेसी 130 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट थे।
बता दें कि विश्व के 10 सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले एथलीट्स की सूची में लियोनेल मेसी 65 मिलियन डॉलर की ऑन-फील्ड कमाई और इतनी ही राशि की ऑफ-फील्ड कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं।