Cristiano Ronaldo vs Lionel Messi: लियोनेल मेसी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली हस्तियों में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नस्र के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियनो रोनाल्डो इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। लियोनेल मेसी ने पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप में अपने देश अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। जाहिर है इससे उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा होना चाहिए था, लेकिन आश्चर्य की बात है कि लियोनेल मेसी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या कम हो गई। वह भी कुछ हजार नहीं, बल्कि लाखों में।
जी हां, लियोनेल मेसी के इंस्टाग्राम पर 57 लाख फॉलोवर्स घट गए हैं। लियोनेल मेसी के इंस्टाग्राम पर अभी 44.7 करोड़ फॉलोवर्स हैं। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 56.7 करोड़ है। यही नहीं, फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेलने वाली फ्रांस के प्रतिभावन खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे ने भी इंस्टाग्राम पर 2.5 लाख फॉलोवर्स गंवा दिए हैं।
वहीं, फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हारने वाली पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 1.5 करोड़ फॉलोवर्स बढ़ गए हैं। ऐसे में दिमाग में यह बात उठना लाजिमी है कि इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद भी लियोनेल मेसी के फॉलोवर्स क्यों घटे। किलियन एम्बाप्पे के फैन फॉलोइंग में क्यों कमी आई। जो कारण माना जा रहा है वह हैरान करने वाला है।
दरअसल, लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे दोनों PSG (पेरिस सेंट जर्मेन) फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं। पेरिस सेंट जर्मेन को हाल ही में चैंपियंस लीग के राउंड-16 में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।
पेरिस सेंट जर्मेन के प्रशंसक टीम की हार के लिए शायद मेसी और एम्बाप्पे को जिम्मेदार मानते हैं। ऐसे में दोनों की फैन फॉलोइंग में इतनी बड़ी कमी आई है। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम अल नस्र सऊदी प्रो लीग की पॉइंट्स टेबल में 21 में से 15 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल नस्र के लिए हैट्रिक भी लगा चुके हैं। रोनाल्डो ने दमक फुटबॉल क्लब के खिलाफ मैच में 3 गोल दागे। रोनाल्डो ने तीनों गोल करने में सिर्फ 27 मिनट का समय लिया। रोनाल्डो की टीम अल नस्र को सऊदी प्रो लीग में 2019 से ही अपने पहले खिताब का इंतजार है।