भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी क्षमता पर सवाल उठाए हैं। संजय मांजरेकर को लगता था कि जिस तरह विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान छोड़ दी, उसी तरह रोहित शर्मा ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंप देंगे। मांजरेकर ने कहा कि आईपीएल में बतौर बल्लेबाज रोहित की फॉर्म में सुधर सकती थी, यदि वह कप्तान की अतिरिक्त जिम्मेदारी के बिना खेलते।

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, ‘मेरा यह मानना है कि टीम में अब भी कीरोन पोलार्ड की अहमियत बहुत ज्यादा है। सीजन की शुरुआत से पहले मुझे लगा था कि रोहित शर्मा भी विराट कोहली की तरह कप्तानी छोड़ देंगे और सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। मुझे लगा था कि वह कीरोल पोलार्ड को कप्तानी सौंप देंगे। पोलार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक बेहतरीन कप्तान हैं।’

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2022 में अब तक 5 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 21.60 के औसत और 133.33 के स्ट्राइक रेट से 108 रन ही बनाए हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 25वें नंबर पर हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 5 मैच में 29.20 के औसत और 128.07 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 4 मैच में 47.00 के औसत और 122.60 के स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 5 मैच में 26.40 के औसत और 128.15 के स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 5 मैच में 30.75 के औसत और 148.19 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 4 मैच में 36.66 के औसत और 135.80 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं।

संजय मांजरेकर ने कहा, ‘उनका रिकॉर्ड पिछले 3-4 सीजन से ऐसा ही रहा है, औसत 30 से कम, स्ट्राइक-रेट भी 150 या 160 का नहीं रहा। जब वह भारत के लिए खेलते हैं तो उनकी संख्या बेहतर हो जाती है… क्योंकि तब वह केवल अपने बारे में सोचते हैं और टीम के बारे में कम सोचते हैं।’

मांजरेकर ने कहा, ‘आईपीएल खेलते समय, वह उसी तरह से एंकर की भूमिका निभाने की कोशिश करता है, जैसा केएल राहुल ने पंजाब किंग्स और हार्दिक पंड्या ने आखिरी मैच में किया था। यदि वह फ्री होकर खेलता है तो हम वही रोहित शर्मा देखने को मिलेगा, जैसा भारतीय क्रिकेट में देखते हैं।’

मांजरेकर ने कहा, ‘पोलार्ड में अब भी क्षमता है, मैं देख सकता हूं कि वह छक्के लगाता है। वह दबाव वाले मैच में अपना योगदान देगा, वह दबाव वाले मैच में एक पारी खेलता है। दूसरों को बेहतर काम करने की जरूरत है क्योंकि पोलार्ड अपना सामान्य काम कर रहे हैं।’