Leander Paes And Rhea Pillai: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने हाल ही में फरवरी में एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के खिलाफ मुंबई सत्र अदालत (Mumbai Sessions Court) का दरवाजा खटखटाया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने लिएंडर पेस को घरेलू हिंसा का दोषी पाया था। रिया पिल्लई ने साल 2014 में लिएंडर पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा (Domestic Violence) से जुड़ा मामला दर्ज कराया था।

उस मामले पर सुनवाई करते हुए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फरवरी 2022 में लिएंडर पेस को रिया पिल्लई को हर महीने एक लाख रुपए गुजारा भत्ता (Monthly Maintenance) के अलावा 50,000 रुपए का मासिक किराया भी देने का निर्देश दिया था।

लिएंडर पेस ने अपनी याचिका में फरवरी 2022 के आदेश को रद्द करने और उनकी अपील का फैसला होने तक अंतरिम रूप से इस पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है।

लिएंडर पेस ने अपनी अर्जी में कहा है कि उनके रिश्ते की प्रकृति ‘शादी की प्रकृति’ में नहीं थी। साल 2006 में पैदा हुए अपने बच्चे की खातिर उनका रिश्ता टूटने के बावजूद वह उसके साथ सौहार्दपूर्ण बने रहे। पेस ने अपने पिता के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपील दायर करने में देरी होने की दलील दी है। लिएंडर पेस इन दिनों अभिनेत्री किम शर्मा (Kim Sharma) के साथ रिलेशन में हैं।

लिएंडर पेस (Leander Paes) ने अपनी अर्जी में कहा है कि उनका अपार्टमेंट गिरवी रखा हुआ है और वह पिल्लई की वित्तीय मांगों को पूरा करने में असमर्थ हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि वह अपनी बेटी की वित्तीय जिम्मेदारियों का ख्याल रख रहे थे, जबकि रिया पिल्लई ने ‘खुद पर फिजूलखर्ची’ की।

Leander-Paes-dating-Bollywood-star-Kim-Sharma
टेनिस स्टार लिएंडर पेस और बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा की यह तस्वीर गोवा में छुट्टियां मनाने के दौरान की हैं। (सोर्स- इंस्टाग्राम/Kimi Sharma/Pousada By The Beach)

लिएंडर पेस की याचिका में यह भी कहा गया है कि जब रिया पिल्लई (Rhea Pillai) को अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) से उनके तलाक के समझौते के तहत दो फ्लैट मिले थे, तो उन्होंने अपने साझा निवास में रहना जारी रखा। इस कारण उन पर आर्थिक रूप से बोझ पड़ा।

मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष, लिएंडर पेस ने कहा था कि रिया पिल्लई की याचिका अधिनियम के तहत विचारणीय नहीं हैं, क्योंकि जब वह और रिया एक साथ रहने लगे थे, तब तक उनका संजय दत्त से तलाक नहीं हुआ था। साल 2008 में उनका तलाक हुआ था।