International Masters League: बहुप्रतीक्षित इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) पूरी दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस लीग के टीमों और उनके कप्तान के नाम की घोषणा कर दी गई है। भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में से सचिन तेंदुलकर भारत की कप्तानी करेंगे जबकि ब्रायन लारा वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस लीग का पहला सीजन 17 नंवबर 2024 से शुरू होगा और ये 8 दिसंबर 2024 तक चलेगा।

लारा और सचिन करेंगे अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी

इस लीग के पहले सीजन में नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरुआत 4 मैचों का आयोजन किया जाएगा और इस लीग का पहला मुकाबला 17 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा जिसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा आमने-सामने होंगे। दूसरे मैच में शेन वॉटसन की ऑस्ट्रेलिया का सामना जैक कैलिस की साउथ अफ्रीका के साथ होगा और इके बाद श्रीलंका का सामना इंग्लैंड की कप्तानी वाली इंग्लैंड के साथ होगा। फिर ब्रायन लारा और उनकी वेस्टइंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए मैदान पर उतरेगी।

नवी मुंबई में 4 मैच खत्म होने के बाद लीग के दूसरे चरण के मुकाबले 21 नवंबर से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। 21 नवंबर को लखनऊ में भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ होगा। लखनऊ में कुल 6 मैच खेले जाएंगे जिसके बाद लीग के तीसरे चरण के मुकाबलों का आयोजन रायपुर में खेले जाएंगे। रायपुर में इस लीग के 8 मैचों का आयोजन किया जाएगा जिसमें सेमीफाइनल समेत फाइनल भी शामिल है। फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा और इसी दिन जीतने वाली टीम को चैंपियन का ताज पहनाया जाएगा।

इस लीग में शामिल होने वाली टीमों की कप्तानी अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके दिग्गज क्रिकेटर्स करेंगे। इस लीग में सेमीफाइनल और फाइनल समेत कुल 18 मैचों का आयोजन किया जाएगा और इसमें पूर्व दिग्गजों को खेलते हुए देखना एक अलग अनुभव होगा।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें और उनके कप्तान

भारत: सचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीज: ब्रायन लारा
श्रीलंका: कुमार संगकारा
ऑस्ट्रेलिया: शेन वॉटसन
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन
दक्षिण अफ्रीका: जैक कैलिस