इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव एन श्रीनिवासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने दावा किया कि एन श्रीनिवासन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबलों में चेन्नई के अंपायर्स को नियुक्त करते थे। उन्होंने यह भी कहा कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लिए आईपीएल नीलामी में भी फिक्सिंग की गई।
श्रीनिवासन थे मेरे सबसे बड़े विरोधी: ललित मोदी
ललित मोदी ने हाल ही में राज शामानी यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘उन्हें (एन श्रीनिवासन) आईपीएल पसंद नहीं था; उन्हें नहीं लगता था कि आईपीएल चलेगा, लेकिन जब यह चलने लगा तो सभी लोग इसमें शामिल हो गए। वह बोर्ड के सदस्य और सचिव भी थे, इसलिए वह मेरे सबसे बड़े विरोधी थे। मैंने उनके खिलाफ आवाज उठाई तो उन्होंने कई चीजें कीं, अंपायर फिक्सिंग।’
अंपायर बदल देते थे श्रीनिवासन: ललित मोदी
ललित मोदी ने कहा, ‘मैंने उन पर इसके लिए आरोप लगाया। वह अंपायर बदल देते थे और मैंने इसके बारे में दो बातें नहीं सोची। लेकिन फिर मुझे अहसास हुआ कि वह चेन्नई के मुकाबलों में चेन्नई के अंपायर को नियुक्त कर रहे हैं, यह मेरे लिए एक मुद्दा था। इसे फिक्सिंग कहते हैं, इसलिए जब मैंने उन्हें उजागर करने की कोशिश की, तो वह पूरी तरह से मेरे खिलाफ हो गये।’
श्रीनिवासन के लिए दूसरी टीमों को फ्लिंटॉफ पर बोली लगाने से रोका: ललित मोदी
ललित मोदी ने श्रीनिवासन पर इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लिए बोली लगाने में फिक्सिंग का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दूसरी हर टीम को खिलाड़ी (एंड्रयू फ्लिंटॉफ) के लिए बोली नहीं लगाने को कहा गया था। ललित मोदी ने बताया कि वह फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपर किंग्स में चाहते थे, लेकिन यह दिखाना चाहते थे कि उन्होंने उसे नीलामी में ही खरीदा है।
श्रीनिवासन IPL नहीं होने देना चाहते थे: ललित मोदी
ललित मोदी ने कहा, ‘मैंने फ्लिंटॉफ को श्रीनिवासन को दे दिया। हां, हमने ऐसा किया। इसमें कोई संदेह नहीं है, हर टीम को इसके बारे में पता था।’ ललित मोदी ने कहा, ‘श्रीनिवासन आईपीएल नहीं होने देने वाले थे। वह हमारे लिए कांटा थे। यही वजह थी कि मैंने सभी से कहा कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लिए बोली न लगाएं।’
ललित मोदी ने बताया, ‘हां, मैंने ऐसा किया क्योंकि श्रीनिवासन ने कहा कि मैं एंड्रूयू फ्लिंटॉफ को चाहता हूं। लेकिन जब आप आईपीएल जैसा इवेंट करने की कोशिश कर रहे हैं… और मैंने इसे अकेले ही किया है, …तो आपको हर कांटा निकालने की जरूरत है, खेल के लिए क्या बड़ा है। हर खिलाड़ी केवल तीन महीने के लिए होता है।’