भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में धोनी कुर्सी पर बैठे अपने स्वभाव की तरह बहुत ही कूल और युवा दिख रहे हैं। हार्दिक ने तस्वीर के कैप्शन में धोनी की उम्र को लेकर कमेंट किया है।

हार्दिक ने लिखा, ‘क्या माही भाई टाइम-ट्रैवलिंग भी करने लगे हो क्या?’ हार्दिक ने तस्वीर को महेंद्र सिंह धोनी को भी टैग किया है। उन्होंने हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने वाली इमोजी भी पोस्ट की है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे अब तक 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इस तस्वीर पर पांच हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।

कई लोग लिख रहे हैं कि माही भाई कुछ भी कर सकते हैं। वहीं कुछ लोगों को उनकी टीम इंडिया में कमी खल रही है। कई लोग उन्हें सच्चा लीजेंड बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जो माही भाई से जले, वो साइड से चले। सोशल मीडिया यूजर्स ने और भी मजेदार कमेंट्स किए हैं।

हार्दिक पंड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। वह होली वाले दिन यानी 29 मार्च 2021 को बड़े भाई क्रुणाल पंड्या और टीम के एक अन्य स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ मुंबई इंडियंस के कैंप से जुड़ गए।

आईपीएल में हार्दिक और धोनी भले ही अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हों, लेकिन दोनों के बीच बेहद खास रिश्ता है। समय-समय पर दोनों एक-दूसरे से मिलने का मौका निकाल ही लेते हैं। पिछले साल कोरोना महामारी के बावजूद धोनी का जन्मदिन मनाने के लिए हार्दिक उनके रांची स्थित फॉर्म हाउस पहुंच गए थे।

ऐसे कयास हैं कि 39 साल के हो चुके धोनी का यह आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है। ऐसे में वह उनकी कोशिश होगी कि वह इस बार अपनी टीम को चैंपियन बनाएं। धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। वह अपनी अगुआई में चेन्नई सुपरकिंग्स को भी तीन बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं।