KXIP vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-12 का 48वां मुकाबला आज यानी कि 29 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 45 रनों से इस मैच को जीत लिया। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं, वार्नर की फिफ्टी के दम पर हैदराबाद ने पंजाब को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और क्रिस गेल केवल 4 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं, एक छोर पर केएल राहुल तो टिके रहे लेकिन बाकी सभी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक सके। वहीं, राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने स्पेल में उन्होंने तीन विकेट झटककर पंजाब की मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

जबकि खलील अहमद ने भी कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने भी तीन विकेट झटके। इस मुकाबले में केएल राहुल ने हालांकि 79 रनों की पारी खेलकर बीच मुकाबले में एक उम्मीद जरूर जगाई लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस 45 रनों की जीत के साथ हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी बढ़ गई है।

किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।