इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार (8 मई) को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से मात दी। पंजाब की हार से उसकी को-ऑनर प्रीति जिंटा इतनी खुश दिखीं कि वह मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग से उलझ तक गईं। हालांकि ये सब ज्यादा गंभीरता से नहीं हुई लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति टीम की हार से उस वक्त बेहद खफा थीं।
मंगलवार को खेले गए मैच में पंजाब ने पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रनों पर सीमित कर दिया। रॉयल्स को कप्तान अजिंक्य रहाणे (9) के रूप में 37 के स्कोर पर पहला झटका लगा। उनके बाद कृष्णप्पा गौतम (8) भी जल्द चलते बने। हालांकि जोस बटलर दूसरे छोर पर टिके रहे। उन्होंने 58 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। उनके अलावा संजू सैमसन ने 22 रन की पारी खेली। पंजाब की ओर से एंड्रू टाई ने 4 विकेट निकाले। उनके अलावा मुजीब उर रहमान को 2, जबकि मार्क्स स्टोइनिस को 1 विकेट हासिल हुआ।
159 का लक्ष्य पंजाब के लिए आसान लग रहा था, लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ने उसे बेहद मुश्किल कर दिया। क्रिस गेल (1) और करुण नायर (3) सस्ते में पवेलियन लौट गए। आलम ये रहा कि 19 के कुल स्कोर पर पंजाब ने तीन विकेट खो दिए। हालांकि राहुल दूसरे छोर पर डटे रहे लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। 7 बैट्समैन दहाई तक का आंकड़ा ना छू सके। केएल राहुल ने 70 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 95 रनों की पारी खेली।
राजस्थान की ओर से कृष्णप्पा गौतम ने 12 रन देकर 2 शिकार किए। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, बेन स्टोक्स और ईश सोढी को 1-1 सफलता हाथ लगी। अंकतालिका पर नजर डालें, तो किंग्स इलेवन पंजाब फिलहाल 10 में से 6 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। रॉयल्स 10 में से 4 मैच जीतकर छठे पायदान पर मौजूद है।