कॉमेडियन कुणाल कामरना ने PUBG प्लेयर CarryMinati को रोस्ट करने यानी की मजाक उड़ाने के लिए एक वीडियो बनाया। इसके बाद CarryMinati के फैन ने उन्हें ट्रोल कर दिया। ट्रोल होने के बाद कुणाल ने ट्विटर पर CarryMinati के फैंस को भाजपा आईटी सेल जॉइन करने की नसीहत दे डाली। ये नसीहत उल्टे कुणाल को ही भारी पड़ गई। उनके वीडियो को एक दिन में ही 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डिसलाइक कर दिया।
carryminati ने TikTok vs YouTube मुहिम की शुरुआत की थी। कुणाल ने उन्हें रोस्ट करते हुए एक वीडियो बनाया। उसे यूट्यूब पर अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा- आजा बेटा कैरी तेको रोस्ट सिखाए। उन्होंने carryminati उर्फ अजय नागर का मजाक बनाना तो चाहा लेकिन सफल नहीं हुए। कुणाल ने कैरी के फैंस से परेशान होकर ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कैरी के फैंस का भविष्य बीजेपी आईटी सेल को जॉइन करना है।’’
I think the best case future for Carry fans is joining the BJP IT Cell…
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) May 30, 2020
कुणाल को ट्रोल करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘‘ओ कामरा जल मत, बराबरी कर।’’ एक फैन ने वेलकम फिल्म में अनिल कपूर के मशहूर डायलॉग का इस्तेमाल किया। उसने अनिल कपूर के फोटो पर ‘बोलने दे तकलीफ हो रही है उसको’ लिखा पोस्ट किया। एक यूजर ने कहा- आजा कुणाल कबाड़ी तेरे को रोस्ट सिखाईं। वहीं एक यूजर ने लिखा- गलत पंगा ले लिया तुमने। कुणाल के वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया तो 16 लाख लोग डिसलाइक कर चुके हैं।
Online Game खेलने के लिए क्लिक करें
Carry did this pic.twitter.com/uTio1x4Kcv
— swadeshi mojito (@desimojito) May 30, 2020
— The Bane (@The_Bane_0315) May 30, 2020
— The Bane (@The_Bane_0315) May 30, 2020
carryminati ने TikTok vs YouTube मुहिम की शुरुआत की थी। इसके बाद टिकटॉक की रेटिंग 1.2 पर आ गई थी। हालांकि, बाद में उसकी रेटिंग फिर से सुधर गई। फिलहाल टिकटॉक की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.4 है। किसी को रोस्ट करने का मतलब किसी का मजाक उड़ाना है। CarryMinati इससे पहले टिकटॉक बनाने वालों का खूब मजाक उड़ाया है। हाल ही में यूट्यूब ने कैरी मिनाती का एक वीडियो डिलीट कर दिया है। इसके पीछे उसने नियम और शर्तों के उल्लंघन होने की बात कही है।
