इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 46वां मैच आज यानी 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स अपने स्पिन आक्रमण के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उतरेगी। ऐसे में हम आपको यह बताएंगे कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा किस तरह अपनी टीम को स्पिन के साथ मजबूती दे रहे हैं।

RCB के इन स्पीनरों पर रहेगी सबकी नजर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खेमें में वैसे तो भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल जैसे कई गेंदबाज हैं, जो अभी काफी बेहतर फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर इस टीम में बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या और लेग स्पिनर सुयश शर्मा जैसे स्पिनर हैं, जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। इस सीजन में क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा काफी प्रभावी साबित हुए हैं, ऐसे में उनकी लाइन-लेंथ के बदौलत आरसीबी किसी भी टीम को गंभीर चुनौती पेश कर सकती है।

पिछला सीजन क्रुणाल के लिए नहीं रहा था बेहतर

क्रुणाल पंड्या का पिछला सीजन कुछ खास नहीं गया है। पिछले सीजन में वह 14 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 विकेट लिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में आने से पहले क्रुणाल पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए तीन सीजन खेले हैं। हालांकि, इस बार बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या अपना जादू बिखेरने में काफी हद तक कामयाब नजर आए हैं। उन्होंने अब तक नौ मैचों में कुल 12 विकेट झटके हैं। मालूम हो कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में आरसीबी ने क्रुणाल को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।

स्पिन गेंदबाजी कोच ने की पंड्या-सुयश की तारीफ

आरसीबी के स्पिन गेंदबाजी कोच मालोलन रंगराजन ने दिल्ली वर्सेस बेंगलुरु के मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्रुणाल पंड्या ने अपने एक्शन पर काफी काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि 2016 हो या फिर 2017-18 क्रुणाल का एक्शन आज के एक्शन से बिल्कुल अलग था। ऐसे में क्रुणाल पंड्या आरसीबी के अक्रामक गेंदबाजों में से एक हैं।

सुयश के एक्शन पर क्या बोले रंगराजन?

वहीं, मालोलन रंगराजन ने सुयश शर्मा को लेकर भी खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि सुयश शर्मा अभी तक कोई जाना-पहचाना नाम तो नहीं है, लेकिन कुछ समय के बाद भी यह भी एक बड़ा नाम बनेगा। मालूम हो कि सुयश शर्मा ने साल 2023 में केकेआर के साथ अपने आइपीएल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस दौरान 11 मैचों में 10 विकेट लिए। रंगराजन ने आगे कहा कि सुयश के पास तेज गती से गेंद करने की क्षमता है और उनका एक्शन भी अनोखा है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदबाजी को समझ पाना मुश्किल होता है।

मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की प्लेइंग 11: निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम को बनाएं कप्तान, ये हैं MI और LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 टीमें