भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी ने रविवार (24 जुलाई) को अपने पहले बच्चे के जन्म की जानकारी दी। इस जोड़े ने अपने जीवन के खास अवसर का जश्न मनाने के लिए एक-दूसरे और नवजात शिशु के साथ सोशल मीडिया पर कुछ मनमोहक तस्वीरें पोस्ट कीं। दोनों अपने बेटे के नाम का भी खुलासा कि उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘कवीर’ रखा है। ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों पर क्रुणाल ने पोस्ट को कैप्शन ‘कवीर क्रुणाल पंड्या’ दिया।
इस मौके को यादगार बनाने के लिए क्रुणाल के भाई हार्दिक पंड्या ने अपने भाई और भाभी को इंस्टाग्राम पर बधाई दी। गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान ने एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने क्रुणाल और पंखुड़ी दोनों को टैग करते हुए ‘लव यू बेबीज’ लिखा। इंस्टाग्राम पर क्रुणाल की पोस्ट पर रिएक्ट हुए हार्दिक की पत्नी नतासा, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में क्रुणाल के कप्तान केएल राहुल, टीम के साथी मोहसिन खान और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा सहित अन्य लोगों ने इस जोड़े को बधाई दी।

एक साल से अधिक समय तक डेटिंग के बाद क्रुणाल ने पंखुड़ी को किया था प्रपोज
क्रुणाल और पंखुड़ी ने एक साल से अधिक समय तक डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2017 में शादी कर ली थी। युगल ने एक बार खुलासा किया था कि क्रुणाल ने 2017 के आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन के बाद पंखुड़ी को प्रपोज किया था। क्रुणाल को आखिरी बार 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में क्रिकेट के मैदान पर देखा गया था।
अजिंक्य रहाणे बनने वाले हैंं दूसरी बार पिता
टेस्ट में टीम इंडिया की कई बार कमान संभाल चुके और पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी पत्नी राधिका और बेटी के साथ इंंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके हाल ही में जानकारी दी थी कि वह दूसरी बार मां-बाप बनने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह अक्टूबर में दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। रहाणे और राधिका बचपन के दोस्त हैं और सितंबर 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। साल 2019 में दोनों पहली बार माता पिता बने थे।