KRK Tweet on Virat Kohli’s 6th IPL Hundred: बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके एंटरटेनमेंट से जुड़ी चीजें ही नहीं, बल्कि हर मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं। इस बार उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर ट्वीट किया है। केआरके ने अपने ट्वीट में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) रिकॉर्ड 6 शतक लगाने वाले विराट कोहली पर निशाना साधा है।

विराट कोहली ने 18 मई 2023 की रात हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में शतक लगाया। विराट कोहली ने 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 गेंद में 100 रन बनाए। कोहली ने आईपीएल में 4 साल बाद शतक लगाया है।

शतक लगाने के बाद कोहली ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। विराट कोहली ने एक हाथ में हेलमेट और दूसरे हाथ में बैठ उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस से जाकर गले लगे। फाफ ने भी विराट के शतक पर बहुत खुशी जाहिर की। हालांकि, कमाल आर खान (केआरके) को यह विराट कोहली का यह अंदाज नहीं भाया।

केआरके ने ट्वीट में लिखा, आज कोहली भाई ने 100 बनाकर इतना ड्रामा किया है, जैसे कि आईपीएल 2023 जीत लिया हो। भाई साहब विराट कोहली आप ड्रामा ना करते तो बहुत अच्छा होता। केआरके का यह ट्वीट थोड़ी ही देर में वायरल हो गए। ट्विटर यूजर्स ने केआरके की ओर से इस तरह की प्रतिक्रिया पर नाराजगी जाहिर की। कुछ लोगों ने तो केआरके का ट्विटर अकाउंट ही बैन करने की मांग कर डाली।

@UmaBarik ने लिखा, भाईसाहब आप अगर इस टाइप का कुछ कर सकते तो कितना ज्यादा ड्रामेबाजी करते हमको पता है। @blmahatma ने लिखा, आप ड्रामा देखते ही क्यों हो मैच देखा ना! @ZahidAk45962042 ने लिखा, इसका कोई ट्विटर बैन करो यार…।

@MohammedUsama ने लिखा, बैठकर ट्वीट करना आसान है, जाकर 1 रन बना प्रेशर तब पता चलेगा। @Rajneesh00007 ने लिखा, बेकरार करके इतना न भाव खाइये… हमारे भी दाम बहुत ऊंचे हैं। @madhavrsingh ने लिखा, ड्रामा इसलिए किया क्योंकि तेरी …. घोंचू। ऐसे ही और बहुत से लोगों ने ट्वीट किए हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों ने केआरके को कोसा ही है। कुछ लोगों अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है।