भारतीय टीम को एशिया कप के अलावा, टी20 विश्वकप से पहले लगभग 10 टी20 मुकाबले खेलने है। हर मुकाबले के साथ इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि विश्व कप के लिए अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम कैसी होगी। टीम इंडिया में इस वक्त काफी एक्सपेरिमेंट हो रहा है। हर सीरीज में नया – नया संयोजन देखेन को मिल रहा है। ऐसे में पूर्व खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने 2022 टी20 विश्वकप के लिए संभावित टीम कैसी होनी चाहिए इस पर चर्चा की।

16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्वकप में तीन महीने से भी कम का समय रह गया। पिछले कुछ सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने जिस का प्रदर्शन किया है उससे सेलेक्टर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे पहले एशिया कप भी है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता रह चुके श्रीकांत ने अपने साथी खिलाड़ी और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा को टी-20 वर्ल्ड के लिए सही टीम चुनने को कहा। साथ ही कहा कि वे इसमें उनसे सलाह ले सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के बाद फैनकोड पर बात करते हुए कृष्णमाचारी श्रीकांत ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ऐ चेतु इस बार सही टीम चुनना। सलाह चाहिए तो मेरे को फोन कर लो, रवि शास्त्री को कॉल कर लो, हम दोनो अच्छा गाइडेंस देगें आपको।” उन्होंने आगे कहा, “ इस समय जो भारतीय टीम प्रयोग कर रही है वो ठीक है। चयनकर्ता जो कर रहें हैं वो ठीक है, लेकिन एशिया कप के बाद से उन्हें मजबूत टीम चुननी होगी।”

बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज दोनों अपने नाम किया। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज की। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। इनकी पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी हुई। हालांकि, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को पूरे दौरे से आराम दिया गया। वहीं केएल राहुल कोरोना के कारण सीरीज से बाहर हो गए। टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

वेस्टइंडीज के बाद टीम को जिंबाब्वे दौरे पर जाना है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन हुआ है। शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसके बाद टीम श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में एशिया कप खेलेगी।