भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उसके बारे में कई अनुमान लगाये जा रहे हैं । बुमराह ने अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर पोस्ट किया, ‘‘कभी-कभी खामोशी सबसे अच्छा जवाब होता है।’’ बुमराह को भावनाओं पर काबू रखने और कम बोलने वाले क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है। उन्हें अपनी गेंदबाजी से जवाब देना ज्यादा पसंद है। वह भारतीय टीम की किसी भी श्रृंखला के दौरान मैच से पहले या बाद की कुछ बातचीत के अलावा मीडिया से बचते रहे है। वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं।

बुमराह का दिल दुखा है

भारत के पूर्व कप्तान श्रीकांत ने कहा कि बुमराह को बुरा लग रहा है। उन्होंने कहा, ‘आपको जसप्रीत बुमराह जैसा क्रिकेटर नहीं मिलेगा। चाहे टेस्ट हो या सीमित ओर क्रिकेट वह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल है। उन्होंने वर्ल्ड कप में अपना सबकुछ दे दिया। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेला गया तब वह स्टैंड इन कप्तान थे। उन्हें अफसोस हो रहा होगा। वह दुखी थे।’

हार्दिक पंड्या की वापसी का मनाया जा रहा है जश्न

उन्होंने कहा, ‘बुमराह को लग रहा होगा कि वह मुंबई के साथ रहे लेकिन अब वह किसी ऐसे की वापसी का जश्न मना रहे हैं जो कि उनका साथ छोड़कर चला गया था। आप उसे दुनिया का सबसे अहम इंसान बना रहे हैं। बुमराह को लग रहा होगा कि यह ठीक नहीं है।’

मुंबई इंडियंस को सुलझना चाहिए मामला

उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह के साथ बैठकर यह समस्या सुलझानी चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘ऐसा ही कुछ रविंद्र जडेजा के साथ चेन्नई सुपर किंग्स में हुआ। टीम मैनेजमेंट ने कप्तान के साथ बैठकर सबकुछ ठीक किया। मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट पंड्या, बुमराह और रोहित को साथ बैठाकर सुलह कराएगी।’ श्रीकांत ने आगे कहा कि बुमराह को लग रहा होगा कि वह गुजरात से हैं और वहां कप्तानी कर सकते हैं। शायद कुछ गलतफहमी हुई है। अगर ऐसा न होता तो बुमराह जैसा हमेशा शांत रहना वाला इंसान ऐसा नहीं करता।