हैदराबाद। कप्तान गौतम गंभीर (60 रन) और रोबिन उथप्पा (46 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को यहां चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 ग्रुप ए मैच में तीन गेंद रहते पाकिस्तान की लाहौर लायंस को चार विकेट से शिकस्त दी। गंभीर ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद स्पिनर सुनील नारायण ने टीम के लिए दो गेंदों में दो विकेट से कुल तीन विकेट हासिल किए। नारायण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों में महज नौ रन खर्चकर तीन विकेट प्राप्त किए। लेकिन उमर अकमल की अंत में 40 रन की पारी से लाहौर लायंस ने सात विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की। यह आइपीएल चैंपियन की इस प्रारू प में लगातार 11वीं जीत है। गंभीर और उथप्पा की सलामी जोड़ी ने 12.3 ओवरों में पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़ लिए थे, कि उथप्पा (34 गेंदों में चार चौके और दो छक्के) 13वें ओवर में अदनान रसूल की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने जल्द ही पांच विकेट खो दिए।
स्कोर बोर्ड
लाहौर लायंस : नासिर जमशेद रन आउट (रसेल) 10, अहमद शहजाद का उथप्पा बो चावला 59, मोहम्मद हफीज का रसेल बो यादव 9, उमर अकमल का गंभीर बो क्यूमिंस 40, साद नसीम का यादव बो नारायण 0, उमर सिदिक पगबाधा बो नारायण 2, आसिफ रजा बो नारायण 0, वहाब रियाज नाबाद 14, अतिरिक्त : 17 रन कुल : सात विकेट पर 151 रन (20 ओवरों में)
विकेट पतन: 1-50, 2-75, 3-91, 4-98, 5-103, 6-103, 7-151
गेंदबाजी : क्यूमिंस 4-0-38-1, रसेल 4-0-38-0, चावला 4-0-35-1, नारायण 4-1-9-3, यादव 4-0-21-1
कोलकाता नाइटराइडर्स : रोबिन उथप्पा बो रसूल 46, गौतम गंभीर बो इकबाल 60, मानविंदर बिस्ला का अकमल बो चीमा 6, यूसुफ पठान का रियाज बो चीमा 11, रेयान टेन डोएशे पगबाधा बो रियाज 12, सूर्यकुमार यादव नाबाद 14, आंद्रे रसेल का रसूल बो रजा 1, पैट क्यूमिंस नाबाद 0, अतिरिक्त : 3 रन
कुल : छह विकेट पर 153 रन (19.3 ओवरों में)
विकेट पतन : 1-100, 2-113, 3-115, 4-135, 5-146, 6-147
गेंदबाजी : हफीज 3-0-23-0, रजा 1.3-0-10-1, चीमा 4-0-42-2, रियाज 4-0-25-1, रसूल 4-0-28-1, इकबाल 3-0-25-1