वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल रविवार, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बात करें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और विराट कोहली के पास सबसे ज्यादा तजुर्बा है। फाइनल मुकाबले में तीनों खिलाड़ी काफी अहम होंगे। वॉर्नर और कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन स्मिथ कुछ खास नहीं कर सके हैं।

हालांकि, स्मिथ और वॉर्नर के लिए चुनौती आसान नहीं होगी। भारत के पास वॉर्नर के लिए मोहम्मद शमी हैं तो वहीं स्मिथ के लिए रविंद्र जडेजा सिरदर्दी हैं। ऐसे ही कोहली के लिए जोश हेजलवुड परेशानी का कारण हो सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में दोनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हिस्सा हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच लीग मैच में हेजलवुड ने कोहली को काफी परेशान किया था।

कोहली बनाम हेजलवुड

विराट कोहली ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रचा था। वानखेड़े में 50वां शतक जड़ने वाला दाएं हाथ का बल्लेबाज एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है। कोहली को कंगारुओं के खिलाफ हेजलवुड से सावधान रहना होगा। उन्होंने 88 गेंदों में कोहली को पांच बार आउट किया है। इसमें से एक बार ऐसा इस विश्व कप में हुआ।

कोहली को हेजलवुड ने किया था परेशान

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच लीग मैच में कोहली ने 85 रन की पारी खेली थी। हेजलवुड ने उन्हें पवेलियन भेजा था। हालांकि, तबतक मैच भारत की मुट्ठी में था। भरतीय टीम 8वें ओवर में 20 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। तब हेजलवुड की एक शॉर्ट बॉल पर कोहली ने मौका दिया था। विकेटकीपर एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श के बीच गफलत के कारण ऑस्ट्रेलिया को विकेट नहीं मिल पाया था। कोहली ने 10 पारी में 8 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है।

स्टीव स्मिथ बनाम रविंद्र जडेजा

साल की शुरुआत में भारत में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में जडेजा और स्मिथ के बीच जंग देखने को मिली थी। नागपुर में पहले टेस्ट में जडेजा ने अहम समय पर स्मिथ को चकमा दिया था। कंगारू बल्लेबाज लाइन के बाहर खेलकर बोल्ड हो गए थे। जडेजा ने सीरीज में दो बार और इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में स्मिथ को एक बार फिर आउट किया।

वनडे में स्मिथ का रिकॉर्ड शानदार

कुल मिलाकर जडेजा ने 2023 में सभी प्रारूपों को मिलाकर स्मिथ को पांच बार आउट किया है। आखिरी बार उन्होंने वर्ल्ड कप में चेन्नई में लीग मैच में किया था, जब बाएं हाथ के स्पिनर ने स्मिथ को बोल्ड कर दिया था। हालांकि, जडेजा के खिलाफ स्मिथ का वनडे रिकॉर्ड शानदार है। वह उनके खिलाफ 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 200 से अधिक गेंदों में केवल दो बार आउट हुए हैं।

शमी बनाम वॉर्नर

क्या इस विश्व कप में मोहम्मद शमी को रोकने का कोई तरीका है? ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए फाइनल में वह सबसे बड़े चैलेंज होंगे। भारत का स्टार तेज गेंदबाज से बेहतर नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को कौन समझता होगा? आईपीएल में पिछले 2 साल से उनका यह होम ग्राउंड है।

बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए शमी बड़ा खतरा

बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए शमी बड़ा खतरा हैं। इस टूर्नामेंट में 52 गेंदों में शमी ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 4.00 के औसत से आठ बार आउट किया है। इस विश्व कप में शमी ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को जितनी गेंद की है, उसमें औसतन हर सातवीं गेंद पर विकेट लिया है। अगर कोई ऐसा खिलाड़ी है जो शमी के आंकड़ो से प्रभावित नहीं होगा, तो वह डेविड वार्नर हैं।

क्या शमी से शुरुआत में गेंदबाजी कराई जाएगी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टूर्नामेंट में दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का जोरदार मुकाबला किया है, लेकिन वह पांच बार आउट भी हुए हैं। शीर्ष सात में ऑस्ट्रेलियाई टीम के केवल दो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वॉर्नर और ट्रेविस हेड दोनों ओपनिंग करते हैं। मोहम्मद सिराज का बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। ऐसे में क्या शमी को असाधारण रिकॉर्ड के कारण शुरू में गेंदबाजी कराई जाएगी?