KKR vs RCB: आईपीएल 2024 का 36वां लीग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर एक-दूसरे के साथ बातें करते हुए मस्ती-मजाक करते हुए देखे जा सकते हैं।

एक समय था जब कोहली और विराट दोनों में बिल्कुल भी नहीं बनती थी और आईपीएल 2023 में आरसीबी और लखनऊ (तब गंभीर इस टीम के मेंटर थे) के एक मैच के दौरान दोनों में जमकर तूतू-मैमैं हुई थी और इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन अब समय अलग है, हालात अगल हैं और दोनों की ऐसी यारी हो गई है जिसको देखकर आप भी कहेंगे, तेरे जैसा यार कहां…।

कोहली और गंभीर का याराना

केकेआर और आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले जो वीडियो वायरल हो रहा है वो प्रैक्टिस के दौरान का है। इस वीडियो में विराट कोहली और गौतम गंभीर एक-दूसरे के साथ बातें करते हुए साथ ही मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विराट कोहली अपने अंदाज में कोहली के सामने फन करते हुए भी नजर आ रहे हैं और भारत को दो बड़े क्रिकेटरों का इस तरह से याराना सच में बेहद सुखद है और क्रिकेट के लिए ये बहुत ही अच्छा है। कुछ दिन पहले कोहली के साथ अपने संबंध के सुधरने के बारे में कोहली ने ये भी कहा था कि हमारे बीच सबकुछ सामान्य है और अब लोगों को कोई मसाला नहीं मिल रहा है।

आपको बता दें कि आरसीबी आईपीएल 2024 में बुरी तरह से संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इस टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली है जबकि 6 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है और ये टीम 2 प्वाइंट के साथ अंकतालिका में दसवें यानी सबसे आखिरी पायदान पर है। वहीं केकेआर की हालत इस सीजन में काफी अच्छी है और इस टीम ने अब तक 6 में से 4 मैच जीते हैं और 2 में इसे हार मिली है। केकेआर 8 अंक के साथ खबर लिखे जाने तक अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। हालांकि आरसीबी के लिए कोहली जमकर रन बना रहे हैं और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है।