विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस अभी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है और इस पर तमाम क्रिकेटर्स अपनी राय दे रहे हैं। अब दोनों के बीच हुए विवाद में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी अपनी राय दी और कमाल की बात ये रही कि उन्होंने इसके लिए गौतम गंभीर को दोषी करार दिया। यही नहीं उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया।

माइकल वॉन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि मुझे मैदान पर खिलाड़ियों के छोटे-मोटे टकराव से कोई आपत्ति नहीं है और ये सिर्फ खेल है। इस तरह की चीजें आप हर दिन नहीं देखना चाहते हैं, लेकिन खिलाड़ियों की छोटी-मोटी टकराव के बीच मुझे कोच का शामिल होते देखना पसंद नहीं है। आखिर इन बातों में कोच या फिर कोचिंग स्टाफ के शामिल होने का क्या मतलब है। जो मैदान पर होता है वो वहीं रह जाता है और अगर दो खिलाड़ियों के बीच कोई विवाद है तो इसे सुलझाने की जरूरत है। कोच को डगआउट या फिर ड्रेसिंग रूम तक ही होना चाहिए क्योंकि उनकी जरूरत रणनीति बनाने के लिए होती है।

आपको बता दें कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद तब शुरू हुआ था तब मैच के बाद काइल मेयर्स, कोहली के पास आए और उनसे पूछा कि आप मेरे आउट होने के बाद मुझे गाली क्यों दी थी। तब गंभीर उन्हें खींचकर दूर ले गए थे, लेकिन तभी कोहली ने काइल को पीछे से गाली दी और कहा कि मैं तुम्हें यहां से दूर करना चाहता हूं। तब गंभीर ने कहा था कि आप मेरी फैमिली (टीम के सदस्य) को गाली नहीं दे सकते।

इस पर कोहली ने कहा था कि तुम्हें इस लड़ाई के बीच में घुसने की जरूरत नहीं है और अगर ये आपकी फैमिली है तो इसे दूर रखिए। इस पर गंभीर ने कहा था कि क्या अब तुम मुझे समझाओगे कि मुझे क्या करना चाहिए। हालांकि इस विवाद की वजह से कोहली और गंभीर पर बीसीसीआई ने मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगाया था। कोहली ने बीसीसीआई से कहा कि उनकी कोई गलती नहीं थी तो वहीं गंभीर का कहना था कि अगर कोई उनकी टीम के सदस्य को गाली देगा तो वो उसका साथ देंगे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats