KL Rahul on Virat Kohli Century: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार खत्म कर दिया है। उन्होंने एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20ई शतक लगाया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार उन्होंने सिर्फ 61 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा यह मैच नहीं खेल रहे। ऐसे में कोहली ने कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों 119 रनों की साझेदारी की। राहुल ने 41 गेंदों पर 62 रन बनाए।
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दमपर भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया। भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए। मैच के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस में केएल राहुल से एक पत्रकार ने पूछा कि आईरीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन को देखकर क्या कोहली को ओपनर बैट्समैन के तौर पर देखा जा सकता है?
गौरतलब है कि विराट कोहली के आईपीएल में पांच शतक हैं। उन्होंने सभी शतक आरसीबी के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए बनाए हैं। इस सवाल पर राहुल ने जवाब दिया: “तो क्या मैं खुद बैठ जाऊं फिर?” उन्होंने आगे कहा कि टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि कोहली अपना लय पाएं, लेकिन वह नंबर 3 पर भी रन बना सकते हैं।
राहुल ने कहा, ” जाहिर है विराट का रन बनाना और जिस तरह आज वह खेले वो टीम के लिए बहुत बड़ा बोनस है। मुझे पता है कि उन्होंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे बहुत खुश हैं। वह अपने खेल पर काम कर रहे हैं और यह आज दिखा। एक टीम के तौर पर हर खिलाड़ी के लिए क्रीज पर समय गुजारना जरूरी होता है।”
राहुल ने आगे कहा, “यदि आप 2-3 पारियां खेलते हैं तो आपको आत्मविश्वास मिलता है। इस तरह से उन्हें खेलता देख अच्छा लगा। विराट कोहली को तो आप सभी जानते हैं और आप उन्हें इतने सालों से देख रहे हैं, ऐसा नहीं है कि वह केवल ओपनिंग करते हुए ही शतक बनाएंगे। वह नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी करते हुए शतक भी बना सकते हैं। सबकुछ खिलाड़ी की भूमिका पर निर्भर करता है। विराट का आज जो रोल था, उसे उन्होंने बखूबी निभाया। अगली सीरीज में हम खेलेंगे तो उनकी भूमिका अलग होगी।”