खेल और सिनेमा का काफी करीबी रिश्ता है। कई ऐसे उदाहरण हैं जब इनकी नजदीकियों के किस्से रिश्ते में ढल गए हों। वहीं, भारत में देखें तो अक्सर ये देखने को मिलता है कि क्रिकेटरों के साथ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के अफेयर की चर्चा खूब होती है। कई खिलाड़ी ऐसे रहे भी हैं जिन्होंने फिल्मी सितारों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाया है। ऐसी ही एक खबर इन दिनों भी काफी सुर्खियों में है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का अफेयर इन दिनों आलिया भट्ट की बेस्टफ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर से है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। हालांकि केएल राहुल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केएल राहुल से जब इन खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। केएल राहुल ने बताया कि मैं अखबार नहीं पढ़ता हूं इसलिए मुझे नहीं पता कि आखिर मेरे बारे में क्या लिखा जा रहा है। इस क्रिकेटर ने कहा कि मैं अपनी निजी लाइफ निजी ही रखता हूं और मैं इसे सार्वजनिक नहीं करता हूं। फिर उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरी प्रतिबद्दता अभी केवल क्रिकेट ही है ।
बता दें कि कॉफी विद करण में हार्दिक पंड्या के साथ हुए विवाद के बाद केएल राहुल ने मैदान पर अच्छी वापसी की। विश्वकप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा था और शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की भी जिम्मेदारी संभाली थी। फिलहाल अभी वो टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। जहां 22 अगस्त से भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।