एशिया कप और उसके बाद वनडे विश्व कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोट की समस्या से गुजर रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल उनमें से एक हैं। राहुल की फिटनेस पर अभी भी असंमजस की स्थिति बनी हुई है। पिछले हफ्ते खबरें आई थीं कि राहुल और अय्यर एशिया कप तक फिट नहीं हो पाएंगे, लेकिन अब जानकारी है कि अगले हफ्ते केएल राहुल की फिटनेस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
प्रैक्टिस मैच खेलेंगे केएल राहुल
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अगले हफ्ते बेंगलुरु में एक प्रैक्टिस मैच खेलेंगे। ऐसे में उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से संबंधित यह सप्ताह और अगला सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। ऐसी भी संभावना है कि उनकी वापसी के लिए उनकी तैयारी के संबंध में अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले राहुल कुछ मैच खेलते हुए दिखेंगे।
एनसीए में हैं राहुल
रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल की इंजरी की वर्तमान स्थिति यही है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। अभी केएल राहुल एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। एनसीए की ओर से अभी तक बीसीसीआई को और राष्ट्रीय चयन समिति को औपचारिक रूप से राहुल की फिटनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आईपीएल में चोटिल हुए थे राहुल
बता दें कि केएल राहुल आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें तत्काल रूप से टूर्नामेंट से हटा लिया गया था और उनकी गैरमौजूदगी में क्रुणाल पंड्या ने कप्तानी संभाली थी। राहुल पूरे आईपीएल बाहर रहे। इस दौरान लंदन में उनकी एक सर्जरी हुई, जिसके बाद से वह एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। राहुल के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह भी अभी तक एनसीए में थे, लेकिन उन्हें फिट घोषित कर दिया गया और आयरलैंड टूर के लिए वह टीम के कप्तान हैं। एनसीए में अभी राहुल के साथ श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी हैं।
