भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 272 रन बनाए। भारत के सलामी बल्लेबाज और मौजूदा सीरीज के उपकप्तान केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक भी पूरा किया। वे पहले दिन के अंत तक खेले और 122 रन बनाकर नाबाद लौटे।
केएल राहुल ने सेंचुरियन में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन शतक लगाते ही कई रिकॉर्ड भी बनाए। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के एक 13 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा। आपको बता दें कि राहुल का बतौर ओपनर एशिया के बाहर ये 5वां शतक है। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (4) को पीछे छोड़ दिया है।
वीरेंद्र सहवाग ने एशिया के बाहर आखिरी बार 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 151 रन बनाए थे। उसके 13 साल बाद आज उनका ये रिकॉर्ड टूटा है। अब राहुल से ऊपर ग्रेट सुनील गावस्कर हैं जिनके नाम एशिया के बाहर बतौर ओपनर 15 शतक दर्ज हैं। वीनू मांकड़ और रवि शास्त्री ने भी 3-3 शतक लगाए हैं।
साथ ही केएल राहुल ने इस शतक के साथ भारत के दिग्गज टेस्ट ओपनर रहे वसीम जाफर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका में किसी भारतीय ओपनर द्वारा ये दूसरा शतक है। सबसे पहले 2006-07 में वसीम जाफर ने केपटाउन में 116 रनों की पारी खेली थी।
इसके अलावा एशिया के बाहर टेस्ट के पहले दिन ओपनर द्वारा शतक लगाने के मामले में उन्होंने मुरली विजय की बराबरी कर ली है। विजय ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में 122 रन बनाए थे। इसके अलावा राहुल SEA देशों में यानी दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले सईद अनवर और क्रिस गेल के साथ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आज से आगाज हो गया है। भारत ने सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन शानदार आगाज किया है। पहले दिन केएल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी 60 रनों की पारी खेली। दोनों ने 117 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। भारत ने पहले दिन के अंत तक 3 विकेट पर 272 रन बनाए हैं।