IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला अरुण जेटली मैदान पर गुजरात टायटंस के खिलाफ जमकर गरजा और उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन शतकीय पारी खेली। राहुल ने इस मैच में फॉफ डु प्लेसिस के साथ पारी की शुरुआत की थी और टीम ने जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद उनसे की होगी वो उस पर पूरी तरह से खड़े उतरे।

केएल राहुल ने ठोका आईपीएल करियर का 5वां शतक

केएल राहुल ने गुजरात के खिलाफ शतक लगाया और ये उनके आईपीएल क्रिकेट करियर का 5वां शतक रहा। उन्होंने इस लीग में अपना पांचवां शतक 144वें मैच में लगाया। राहुल ने इस मैच में अपना अर्धशतक पहले 35 गेंदों पर पूरा किया और फिर अपना शतक 60 गेंदों पर लगाया। राहुल ने चौका लगाकर इस मैच में अपना शतक पूरा किया। राहुल का यह आईपीएल 2025 में पहला शतक रहा। इस मैच में राहुल ने 65 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली और 4 छक्के व 14 चौके लगाए।

केएल राहुल ने रचा इतिहास

केएल राहुल आईपीएल इतिहास में तीन फ्रेंचाइजी के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने अब तक पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए शतक लगाया है। दिल्ली के लिए उन्होंने इस लीग में पहली बार शतक लगाया।

राहुल ने गिल, वॉटसन और वार्नर को पीछे छोड़ा

केएल राहुल ने आईपीएल करियर का 5वां शतक लगाया और वो इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए। उन्होंने गिल, वॉटसन और वार्नर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने आईपीएल में 4-4 शतक लगाए हैं। इनमें से गिल इस लीग में खेल रहे हैं जबकि वॉटसन और वार्नर अब इस लीग में नहीं खेलते हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स

विराट कोहली- 8
जोस बटलर – 7
क्रिस गेल – 6
केएल राहुल- 5
शुभमन गिल – 4
शेन वॉटसन – 4
डेविड वार्नर – 4

टी-20 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय

9-विराट कोहली
8 – रोहित शर्मा
7- अभिषेक शर्मा
7 – केएल राहुल
6- ऋतुराज गायकवाड़
6- सूर्यकुमार यादव
6- संजू सैमसन
6-शुभमन गिल
4- सुरेश रैना
4-तिलक वर्मा
4- ईशान किशन</p>

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर्स

3 – केएल राहुल
2 – एडम गिलक्रिस्ट
2 – क्विंटन डीकॉक
1 – ब्रेंडन मैकुलम
1 – डब्लू साहा
1 – संजू सैमसन
1 – ऋषभ पंत
1 – जॉनी बेयरस्टो
1 – हेनरिक क्लासेन