भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लंबे दौरे पर जाने के लिए मुंबई में एकजुट हो चुकी है। खिलाड़ी फिलहाल क्वारंटीन में हैं। इसके बाद वे अगले महीने के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। वहां टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक खेलना है। इसके बाद अगस्त से मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल दौरे की तैयारी में जुट गए हैं।

राहुल ने मंगलवार (25 मई) को इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- और फिर हम उठेंगे। राहुल के इस पोस्ट उनकी गर्लफ्रेंड और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने भी कमेंट किया। उनके अलावा स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच कुणाल कपूर ने राहुल को सराहा है। आथिया ने कमेंट में स्माइल की इमोजी दी है। इसके बाद तो राहुल के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर थी। आथिया के इस कमेंट को 4700 से ज्यादा लाइक मिल गए। राहुल ने जवाब में चांद की इमोजी दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul (@rahulkl)

राहुल के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। उनके इस पोस्ट को अब तक 11 लाख 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वे इंस्टाग्राम पर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की तरह फेमस क्रिकेटर्स में से हैं। राहुल आईपीएल 2021 के दौरान बाहर हो गए थे। पेट की समस्या के कारण उन्हें अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाना पड़ा। वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और इंग्लैंड जाने के लिए तैयार हैं।

पिछले कुछ वक्त से राहुल और आथिया को कई मौकों पर साथ देखा गया है। ये दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरों की तस्वीरों पर कमेंट भी करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल की डिनर की तस्वीरें वायरल हुईं थीं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा रॉबिन उथप्पा की पत्नी शीतल (Sheetal Goutham) ने इस डिनर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।