एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए दो बुरी खबर सामने आई हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के एशिया कप से पहले फिट होने की उम्मीदें काफी कम हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के एशिया कप की टीम में चुने जाने की भी संभावना कम नजर आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि यह दोनों बल्लेबाज एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे।

बोर्ड नहीं चाहता जल्दबाजी करना

बता दें कि एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। एशिया कप के लिए टीम की घोषणा अगले कुछ दिनों में होने की संभावना है। अभी तक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के सोशल मीडिया अपडेट को लेकर यही माना जा रहा था कि दोनों खिलाड़ी एशिया कप तक फिट हो जाएंगे और विश्व कप के लिए भी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन अब अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि बोर्ड उनकी फिटनेस को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में हो सकती है वापसी!

बोर्ड के सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को विश्व कप से पहले फिट करने की पूरी कोशिश है और अगर वह विश्व कप से पहले फिट हो जाते हैं तो वह चयन के लिए दावेदार बने रहेंगे। ऐसे में सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज उनके लिए कमबैक का मंच बन सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी।

अन्य खिलाड़ियों को मिलेगा एशिया कप में मौका!

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप से पहले फिट नहीं होते हैं और वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हुए तो अन्य खिलाड़ियों को उनकी जगह एशिया कप में मौका मिलने की संभावना है। इसमें संजू सैमसन, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। इशान और संजू ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।