टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार को अपने होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक जड़ा। वह वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने। इसके साथ ही 24 साल का सूखा खत्म हुआ। राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 64 गेंद पर 102 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए।

नीदरलैंड्स के खिलाफ राहुल की इस पारी से एक वर्ल्ड कप भारत की ओर से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड भी टूटा। 2019 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड टूटा। राहुल से पहले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने बतौर विकेटकीपर वर्ल्ड कप में शतक जड़ा था। द्रविड़ ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी।

बतौर भारतीय विकेटकीपर वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोरर कौन?

राहुल द्रविड़ के नाम बतौर भारतीय विकेटकीपर वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में उन्होंने नाबाद 97 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा था। महेंद्र सिंह धोनी की वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 91 रन की पारी चौथे नंबर पर है। उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 85 रन की पारी खेली थी।

एक वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

भारत की ओर से 2023 विश्व कप में अबतक 20 बार 50+ स्कोर बन चुका है। यह मेन इन ब्लू की ओर से एक विश्व कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड है। 2019 विश्व कप में 19 बार 50+ स्कोर बना था। 2011 में 18 बार बना था और 2003 में 17 बार 50+ स्कोर बना था। टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बनाए। राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा।