इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार (12 जुलाई) को केएल राहुल ने शतक जड़कर दुर्लभ उपलब्धि हासिल की। वह लॉर्ड्स में 1 से ज्यादा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने। उनके अलावा ‘कर्नल’ दिलीप वेंगसरकर ने ऐसा किया है। वेंगसरकर के लॉर्ड्स में 3 शतक हैं। वह इस ऐतिहासिक मैदान के शतक जड़ने वाले ऑनर बोर्ड पर सबसे ज्यादा बार नाम अंकित कराने वाले विदेशी खिलाड़ी है। सरल शब्दों में वह ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं।

केएल राहुल ने इससे पहले 2021 में लॉर्ड्स में शतक जड़ा था। भारतीय टीम वह मैच जीती थी। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 176 गेंद पर शतक जड़ा। तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट सीरीज में यह राहुल का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने लीड्स में उन्होंने दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे। बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था।

लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर दूसरी बार लिखा जाएगा राहुल का नाम

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक के साथ लॉर्डस के ऑनर बोर्ड पर राहुल का दूसरी बार नाम लिखा जाएगा। दिलीप वेंगसरकर और केएल राहुल के अलावा भारत के लिए लॉर्ड्स में अजीत अगरकर, मोहम्म अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीनू मांकड़, अजिंक्य रहाणे, रवि शास्त्री और गुंडप्पा विश्वनाथ ने शतक जड़े हैं।

हड़बड़ी में हुई गड़बड़ी! राहुल के शतक के चक्कर मे पंत के विकेट की चढ़ी बलि

लॉर्ड्स में 1 से ज्यादा शतक जड़ने वाले विदेशी

राहुल और वेंगसरकर के अलावा लॉर्ड्स में 1 से ज्यादा शतक जड़ने वाले विदेशी बल्लेबाजों में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला, ऑस्ट्रेलिया के वॉरेन बार्डस्ले और डॉन ब्रेडमैन, विल ब्राउन, न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो, वेस्टइंडीज के ग्रार्डन ग्रीनीज, जॉर्ज हेडली, श्रीलंका के महेला जयवर्द्धने, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स शामिल हैं। सभी के नाम 2-2 शतक हैं।

राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड

केएल राहुल के टेस्ट करियर का यह 10 वां शतक था। इनमें से 5 शतक इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं। 4 शतक इंग्लैंड में ही जड़े हैं। राहुल ने भारत में सिर्फ 1 शतक जड़ा है। वह शतक उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। चेन्नई में 199 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और कैरेबियाई सरजमीं पर 1-1 शतक जड़े हैं। साउथ अफ्रीका में 2 शतक जड़े हैं।