Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 56वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 42 गेंद पर 57 रन बनाए। नितीश राणा ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके।

राजस्थान को जीत के लिए 150 रन का टारगेट मिला था और राजस्थान की टीम ने यशस्वी जयसवाल और कप्तान संजू सैमसन की तूफानी पारी के दम पर अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। राजस्थान की टीम ने 13.1 ओवर में एक विकेट पर 151 रन बनाए। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम के 12 अंक के हो गए हैं और ये टीम तीसरे नंबर पर आ गई है जबकि केकेआर 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

Live Updates

IPL 2023,Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals

22:39 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: राजस्थान को मिली 9 विकेट से जीत

यशस्वी जयसवाल ने नाबाद 98 रन जबकि संजू सैमसन ने नाबाद 48 रन की पारी खेलकर राजस्थान को 9 विकेट से जीत दिला दी। ये राजस्थान की 12वें मैच में छठी जीत रही।

22:32 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: जीत के लिए राजस्थान को सिर्फ 10 रन चाहिए

राजस्थान की टीम ने 12 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए 48 गेंदों पर 10 रन बनाने हैं। जयसवाल 89 रन जबकि संजू सैमसन 47 रन बनाकर नाबाद हैं।

22:25 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: 10 ओवर का खेल खत्म

दूसरी पारी में 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और राजस्थान की टीम ने एक विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। जयसवाल 82 रन बनाकर जबकि संजू सैमसन 21 रन बनाकर नाबाद हैं।

22:07 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: राजस्थान ने 6 ओवर में बनाए 78 रन

राजस्थान की टीम ने 6 ओवर में 78 रन बना लिए हैं और सिर्फ एक विकेट गंवाया है। यशस्वी जयसवाल अभी क्रीज पर 62 रन जबकि संजू सैमसन 12 रन बनाकर नाबाद हैं।

21:51 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: यशस्वी ने लगाया आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक

यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्दशतक लगाया और इसे 13 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने केएल राहुल और पैट कमिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

21:43 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: बिना खाता खोले ही आउट हुए जोस बटलर

राजस्थान की टीम को बड़ा झटका लगा और टीम के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए। बटलर के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आ चुके हैं। राजस्थान की टीम ने 1.4 ओवर में एक विकेट पर 30 रन बना लिए हैं।

21:40 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में कूटे 26 रन

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर क्रीज पर। नितीश राणा ने गेंदबाजी की शुरुआत की।यशस्वी ने ओवर में 26 रन ठोक दिए। उन्होंने छक्के से पारी की शुरुआत की। ओवर में दो छक्के और तीन चौके जड़े।

21:19 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: कोलकाता ने राजस्थान को दिया 150 का टारगेट

कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके। पारी की आखिरी गेंद पर सुनील नरेन आउट हुए। संदीप शर्मा के ओवर में 7 रन बने। कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 42 गेंद पर 57 रन बनाए। नितीश राणा ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए।

21:10 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR: युजवेंद्र चहल ने झटके 4 विकेट

युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर कहर बरपा दिया है। उन्होंने चौथा विकेट झटका। रिंकू सिंह को 16 रन पर पवेलियन भेजा। अनुकूल रॉय 3 और सुनील नरेन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। कोलकाता नाइटराइजर्स का स्कोर 18.4 ओवर में 7 विकेट पर 140 रन।

20:59 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर कहर बरपाया

युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर कहर बरपा दिया है। उन्होंने तीसरा विकेट झटका। शार्दुल ठाकुर 1 रन पर आउट। रिंकू सिंह 8 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर अनुकूल रॉय क्रीज पर। कोलकाता का स्कोर 16.5 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन।

20:55 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: वेंकटेश अय्यर अर्धशतक बनाकर आउट

वेंकटेश अय्यर अर्धशतक बनाकर आउट। युजवेंद्र चहल ने विकेट लिया। उन्होंने 42 गेंद पर 57 रन बनाए। रिंकू सिंह 7 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16.1 ओवर में 5 विकेट 127 रन।

20:46 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: कोलकाता का स्कोर 15 ओवर में 4 विकेट पर 116 रन

आंद्रे रसेल को केएम आसिफ ने 10 रन पर पवेलियन भेजा। कोलकाता का स्कोर 15 ओवर में 4 विकेट पर 116 रन। वेंकटेश अय्यर 48 और रिंकू सिंह 4 रन बनाकर क्रीज पर।

20:30 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: केएम आसिफ के ओवर में 6 रन बने

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर 28 और आंद्रे रसेल 4 रन बनाकर क्रीज पर। केएम आसिफ के ओवर में 6 रन बने।

20:22 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: युजवेंद्र चहल ने नितीश राणा को पवेलियन भेजकर इतिहास रचा

युजवेंद्र चहल ने नितीश राणा को पवेलियन भेजकर इतिहास रचा। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा। कोलकाता का स्कोर 10.4 ओवर में 3 विकेट पर 77 रन। आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर 25 रन बनाकर क्रीज पर।

20:19 (IST) 11 May 2023
RR vs RCB Live: रविचंद्रन अश्विन के ओवर में 18 रन बने

रविचंद्रन अश्विन के ओवर में 18 रन बने। वेंकटेश अय्यर ने दो छक्के और 1 चौका जड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन। नितीश राणा 22 और वेंकटेश अय्यर 25 रन बनाकर क्रीज पर।

20:09 (IST) 11 May 2023
RR vs KKR Live: वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा क्रीज पर

कोलकाता ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर 9 और नितीश राणा 11 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 23 गेंद पर 21 रन की साझेदारी हुई। रविचंद्रन अश्विन के ओवर में 6 रन बने।

19:52 (IST) 11 May 2023
RR vs KKR Live: ट्रेंट बोल्ट ने रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेजा

ट्रेंट बोल्ट ने जेसन रॉय के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज को 18 रन पर पवेलियन भेजा। वेंकटेश अय्यर 1 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4.1 ओवर में 2 विकेट पर 29 रन।

19:43 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live Score: ट्रेंट बोल्ट ने जेसन रॉय को पवेलियन भेजा

ट्रेंट बोल्ट ने जेसन रॉय को पवेलियन भेजा। उन्होंने 10 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज 4 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता का स्कोर 2.2 ओवर में 1 विकेट पर 14 रन।

19:34 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज क्रीज पर। ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। कोलकाता का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 6 रन।

19:09 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: कोलकाता की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

19:07 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: राजस्थान की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

19:04 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Toss Live: राजस्थान ने गेंदबाजी चुनी

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान की टीम में दो बदलाव हुआ। कुलदीप यादव की जगह ट्रेंट बोल्ट की वापसी, केएम आसिफ को मुरुगन अश्विन की जगह मिला मौका। वैभव अरोड़ा की जगह अनुकूल रॉय को मौका मिला।

18:44 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमेयर, जो रूट, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ और अब्दुल पीए।

18:40 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR Live: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, आर्या देसाई और जॉनसन चार्ल्स।

18:21 (IST) 11 May 2023
KKR vs RR: राजस्थान और कोलकाता का हारना मना है

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। यह मैच हारने वाली टीम के अगले दो मैच जीतने पर भी सिर्फ 14 अंक ही रह होंगे और शायद वह प्लेऑफ में न पहुंच पाए।

IPL 2023,Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Live Score:पिछले कुछ मैचों में अच्छे प्रदर्शन से प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम गुरुवार को यहां संघर्षरत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में शीर्ष चार में जगह बनाने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। दो बार के चैंपियन केकेआर ने करो या मरो की स्थिति में पहुंचने के बाद शानदार प्रदर्शन किया तथा सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के खिलाफ अंतिम गेंद तक पहुंचे पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। इन दोनों मैचों में जीत से केकेआर का न सिर्फ मनोबल बढ़ा बल्कि वह अंक तालिका में आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गया। अभी केकेआर और राजस्थान रॉयल्स सहित चार टीमों के समान 10 अंक हैं। अभी भले ही नेट रन रेट के आधार पर रॉयल्स की टीम आगे हो लेकिन यदि केकेआर इस मैच में जीत दर्ज करता है तो समीकरण भी बदल जाएंगे और नितीश राणा की अगुवाई वाली टीम शीर्ष चार टीम में जगह बना देगी। केकेआर की टीम जहां पिछले दोनों मैच में जीत से आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं वही पिछले सत्र का उपविजेता राजस्थान रॉयल्स लगातार तीन मैचों में हार से पस्त है। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी गलत रणनीति के कारण 200 रन से अधिक के स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही और अब वह करो या मरो की स्थिति में पहुंच गई है। केकेआर की टीम गेंदबाजी में सबसे वरुण चक्रवर्ती पर निर्भर रहेगी जिन्होंने उसकी पिछली दोनों जीत में अहम भूमिका निभाई थी।