IPL 2023,KKR vs RCB Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग का नौवां मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा. छह अप्रैल को खेले जाने वाले इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. दोनों ही टीमों का ये दूसरा मुकाबला है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आरसीबी और केकेआर दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव लगभग तय है.

आरसीबी ने जीत से की शुरुआत

आरसीबी ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन केकेआर के हालात ऐसे नहीं है. उन्हें अपने पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच के बाद दोनों टीमों को खिलाड़ियों की इंजरी से दो-चार होना पड़ा है. ऐसे में सीजन के अपने दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगी.

डेविड विली को मौका देगी RCB

आरसीबी ने पहले मैच में अच्छा खेल दिखाया था. मुंबई को 171 रन के स्कोर पर रोकने के बाद टीम ने 22 गेंदे रहते हुए ही जीत हासिल कर ली थी. विराट कोहली ने 49 गेंदों में 82 और फाफ डुप्लेसी ने 73 रन बनाए थे. टीम की बल्लेबाजी में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं हैं. हालांकि गेंदबाजी में जरूरत कुछ अलग दिखेगा. मुंबई के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली चोटिल हो गए थे. उनकी जगह इंग्लैंड के डेविड विली को मौका मिल सकता है. वानिंदु हसरंगा की वापसी इस मैच में भी तय नहीं है.

लॉकी फर्ग्यूसन लेंगे टिम साउदी की जगह

वहीं बात करें केकेआर की तो यहां भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उन्हें टिम साउदी की जगह टीम में मौका मिल सकता है. साउदी ने पहले मैच में दो विकेट तो लिए लेकिन 54 रन भी लुटाए थे. जेसन रॉय टीम से जरूर जुड़ गए हैं लेकिन वो इस मुकाबले में नजर नहीं आएंगे. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर को भी अनुकूल रॉय की जगह टीम में जगह दी सकती है. रॉय पहले मैच में फ्लॉप रहे थे.

केकेआर की संभावित प्लेइंग XI- रहमानुल्लाह गुरबाज, मनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती

आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI– विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाशदीप, डेविड विली और मोहम्मद सिराज

ड्रीम इलेवन –

बल्लेबाज – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी

गेंदबाज – मोहम्मद सिराज (कप्तान), टिम साउदी, हर्षल पटेल

विकेटकीपर – रहमानुल्लाह गुरबाज (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक

ऑलराउंडर – आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल, सुनील नरेन, माइकल ब्रेसवेल