आरसीबी के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के 36वें लीग मैच में केकेआर के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वो 7 गेंदों पर 18 रन की पारी खेलकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हो गए। कोहली का कैच राणा ने अपनी ही गेंद पर पकड़ लिया और उनकी पारी का अंत कर दिया।

कोहली ने अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान 2 छक्के लगाए और एक चौका भी जड़ा साथ ही इन दो छक्कों के दम पर उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया। कोहली अब आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 250 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। हालांकि इस मैच में जब कोहली आउट हुए उसके बाद उन्होंने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया, लेकिन वो इस फैसले से नाखुश नजर आए साथी ही वो अंपायर से बहस भी करते नजर आए और पवेलियन वापस लौटते हुए अपना बल्ला भी गुस्से में जमीन पर मार दिया। गेंद की हाइट की वजह से कोहली को लगा था कि वो एक नो बॉल थी, लेकिन तीसरे अंपायर ने उसे सही बॉल करार दिया।

विराट कोहली ने रच दिया इतिहास

केकेआर के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 2 छक्के लगाने वाले विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए 250 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। यानी कोहली अब इस लीग में किसी एक टीम के खिलाफ 250 छक्के जड़ने वाले पहले प्लेयर भी बन गए। कोहली ने आरसीबी के लिए अब तक खेले 245 मैचों में 250 छक्के लगाए हैं। किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कोहली के बाद दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए 239 सिक्स लगाए थे तो वहीं एबी ने भी इसी टीम के लिए 238 छक्के जड़े थे।

आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा 6 लगाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- आरसीबी- 250 छक्के
क्रिस गेल- आरसीबी- 239 छक्के
एबी डिविलियर्स- आरसीबी- 238 छक्के
रोहित शर्मा- मुंबई- 224 छक्के
किरोन पोलार्ड- मुंहई- 223 छक्के

कोहली ने आईपीएल में पूरे किए 250 छक्के

कोहली आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले इस लीग में 250 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स थे और अब कोहली भी इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। यही नहीं कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं और एमएस धोनी 5वें स्थान पर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जबकि रोहित दूसरे और एबी तीसरे स्थान पर हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के

357 छक्के – क्रिस गेल
275 छक्के – रोहित शर्मा
251 छक्के – एबी डिविलियर्स
250 छक्के – विराट कोहली
247 छक्के – एमएस धोनी