RCB vs KKR: फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी अपना 8वां लीग मैच केकेआर के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर खेलेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि केकेआर इस वक्त शानदार क्रिकेट खेल रही है और इस टीम को उनके घरेलू मैदान पर हराना आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा। वैसे आरसीबी को प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए अब किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना जरूरी है। हालांकि आरसीबी की टीम कमजोर नहीं है, लेकिन इस टीम की अपनी कुछ कमियां हैं और इस पर काबू करके साथ ही सही रणनीति के साथ ये टीम केकेआर को हराने में सफल हो सकती है। आरसीबी ने पिछले 7 मैचों में एक में जीत दर्ज की है जबकि उसे 6 मैचों में हार मिली है तो वहीं केकेआर ने 6 में से 4 मैच जीते हैं और 2 में उसे हार मिली है।
सुनील नरेन पर लगाम लगाना बहुत जरूरी
केकेआर टीम का इस वक्त सबसे बड़ा हथियार सुनील नरेन हैं जो ओपनिंग करते हुए गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं और पॉवरप्ले के अंदर विरोधी टीम के गेंदबाजों को पूरी तरह से पस्त करने का काम कर रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ सुनील नरेन ने शतकीय पारी खेल डाली थी और इस वक्त उन्हें रोकना मुमकिन नहीं लग रहा है, लेकिन आरसीबी को ये काम किसी भी हालत में करना ही होगा। नरेन ने इस सीजन में अब तक खेले 7 मैचों में 187.75 की गजब की स्ट्राइट रेट के साथ 276 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक मौजूद है। नरेन के अलावा फिल साल्ट, आंद्रे रसेल और निचले क्रम पर रिंकू सिंह आरसीबी के लिए समस्या बन सकते हैं।
गेंदबाजी में करना होगा सुधार
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच जो पहला मैच खेला गया था उसमें केकेआर ने आरसीबी को उनके घरेलू मैदान पर 7 विकेट से हराया था। इस मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद केकेआर ने 16.5 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया था। इस मैच में आरसीबी की हार का सबसे बड़ा कारण इस टीम की गेंदबाजी यूनिट रही थी जिसकी जमकर पिटाई हुई थी। आरसीबी अपने अन्य मैच भी ज्यादातर अपनी गेंदबाजी की वजह से ही गंवा रही है जो कमजोर दिख रही है। आरसीबी को अपने गेंदबाजों का चयन बेहद सोच समझ कर करना होगा और गेंदबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर गेंदबाज जिम्मेदारी लेंगे तो आरसीबी के लिए केकेआर को हराना मुश्किल नहीं होना चाहिए क्योंकि इस टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी है जिसमें कोहली, डुप्लेसिस, ग्रीन, पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत और दिनेश कार्तिक मौजूद हैं।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
