KKR vs RCB IPL 2024: लगातार हार से परेशान आरसीबी रविवार 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करने उतरेगी। इस मैच में उसके लिए जीत काफी अहम है। टीम का प्लेऑफ का सफर बहुत मुश्किल हो गया है। वहीं केकेआर की टीम को घरेलू मैदान पर फिर से जीत का इंजार है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्पिन के खिलाफ आरसीबी का बल्लेबाजी का रिकॉर्ड शानदार नहीं है। वह स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं। इस कारण केकेआर मैच में अतिरिक्त स्पिनर को टीम में जा सकते हैं। वैभव अरोड़ा की जगह टीम में सुयश शर्मा को जगह मिल सकती है। सुयश और रमनदीप में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाया जा सकता है।

पहले गेंदबाजी करते हुए– फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर,आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

इम्पैक्ट प्लेयर -सुयश शर्मा

पहले बल्लेबाजी करते हुए – फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर,आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुयश शर्मा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

इम्पैक्ट प्लेयर – रमनदीप सिंह

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी नहीं होगी। उनका ब्रेक जारी है। विल जैक्स तीसरे नंबर पर कायम रहेगा। टीम यश दयाल की जगह मयंक डागर को टीम में मौका दे सकती हैं। वहीं अगर डागर टीम से बाहर होते हैं तो उन्हें या अनुज रावत में से किसी एक को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन

इम्पैक्ट प्लेयर – मयंक डागर/यश दयाल

पहले गेंदबाजी करते हुए – विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर

इम्पैक्ट प्लेयर – अनुज रावत