IPL 2025, KKR vs RCB: केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2025 सीजन का पहला अर्धशतक आरसीबी के खिलाफ लगाने का कमाल किया। रहाणे ने इस मैच में मैदान पर आते ही तूफानी अंदाज में बैटिंग शुरू कर दी और फिर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

रहाणे ने 25 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

आरसीबी के खिलाफ रहाणे की बैटिंग तूफानी रही और उन्होंने इस मैच में अपना शतक सिर्फ 25 गेंदों पर पूरा किया। रहाणे ने अपनी हाफ सेंचुरी छक्के के साथ पूरी कि और इस सीजन में पहला अर्धशतक लगाने वाले बैटर भी बने। रहाणे ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 4 छक्के और 6 चौके लगाए। रहाणे ने इस मैच में 31 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली और फिर आउट हो गए। राहणे को क्रुणाल पांड्या ने अपना शिकार बनाया। आईपीएल में ये चौथा मौका था जब रहाणे को क्रुणाल पांड्या ने आउट किया।

रहाणे को इस सीजन में पहली बार केकेआर की कप्तानी करने का मौका मिला और बतौर कप्तान उन्होंने कमाल की शुरुआत अपनी टीम के लिए की। आरसीबी के खिलाफ मैच में रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए सुनील नरेन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई। इस मैच में सुनील नरेन ने भी तेज बैटिंग की और उन्होंने 26 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 44 रन की अच्छी पारी खेली। हालांकि वो अपने अर्धशतक से सिर्फ 6 रन से चूक गए।

केकेआर की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब: एनरिक नॉर्खिया, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया।

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह।