IPL 2023 KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 9वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला उनके घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुआ। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज पूरी तरह से केकेआर के स्पिनरों की जाल में फंसे हुए नजर आए और उन्हें रन से हार मिली। इस सीजन में केकेआर ने अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेला और इसमें जीत भी हासिल की।
इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाए और आरसीबी को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य दिया। केकेआर को इस स्कोर तक पहुंचाने में शार्दुल ठाकुर और गुरबाज की अर्धशतकीय पारी का योगदान रहा। इसके बाद दूसरी पारी में कोलकाता के स्पिनर्स के सामने आरसीबी के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया और 17.4 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गए। केकेआर के स्पिनर्स ने दूसरी पारी में आरसीबी के 10 में से 9 बल्लेबाजों को आउट किया और मैच में अपनी टीम को 81 रन से जीत दिलाई।
Indian Premier League, 2023
Kolkata Knight Riders
204/7 (20.0)
Royal Challengers Bangalore
123 (17.4)
Match Ended ( Day – Match 9 )
Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bangalore by 81 runs
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैच के बाद जब शार्दुल ठाकुर से पूछा गया कि आपने ये पारी किस तरह से खेली तो उन्होंने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि ये कैसे हुआ और कहां से आया। ये जबाव सुनकर सब मुस्कुराने लगे।
शार्दुल ठाकुर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। उन्होंने 68 रन की पारी खेली और एक विकेट भी निकाला। केकेआर ने इस सीजन में पहली जीत आरसीबी को हराकर दर्ज की। इस जीत के साथ केकेआर ने दो अंक अर्जित किए।
केकेआर के स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की और आरसीबी के बल्लेबाज 17.4 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 4 विकेट, सुनील नरेन ने 2 और सुयांश शर्मा ने 3 विकेट लिए। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को एकमात्र सफलता मिली। ये केकेआर की इस सीजन की पहली जीत रही तो वहीं आरसीबी को अपने दूसरे मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा।
आरसीबी को इस मैच में जीत के लिए 24 गेंदों पर 96 रन बनाने हैं। 16 ओवर के बाद इस टीम ने 9 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। क्रीज पर डेविड विली और आकाशदीप मौजूद हैं।
सुयांश शर्मा ने आरसीबी का नौवां विकेट गिराया और ये उनका इस मैच में तीसरा विरेट कहा। सुयांश ने करन शर्मा को एक रन पर आउट करके ये सफलता अपने नाम की। अब केकेआर जीत से सिर्फ एक कदम दूर है।
आरसीबी के 8 विकेट गिर चुके हैं और इस टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 119 रन बनाने हैं। केकेआर को जीत के लिए 2 विकेट चाहिए।
आरसीबी के खिलाफ इस मैच से आईपीएल डेब्यू करने वाला सुयांश शर्मा ने इस लीग का पहला विकेट अनुज रावत के तौर पर लिया और उन्हें एक रन के स्कोर पर नरेन के हाथों कैच करवा दिया। वहीं उन्होंने दिनेश कार्तिक को 9 रन पर आउट करके दूसरा विकेट भी हासिल किया। आरसीबी ने 13 ओवर में 8 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं।
केकेआर के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को ब्रेसवेल के रूप में पहला विकेट मिला। उन्होंने ब्रेसवेल को 19 रन पर कैच आउट करवा दिया। आरसीबी के लिए जीत अब आसान नहीं दिख रही है और इस टीम ने 12 ओवर के बाद 6 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं।
दूसरी पारी में 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और आरसीबी संघर्ष कर रही है। इस टीम के 5 बल्लेबाज 69 रन पर पवेलियन लौट चुके हैं और क्रीज पर ब्रेसवेल के साथ दिनेश कार्तिक मौजूद हैं।
आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा। सुनील नरेन ने शाहबाज अहमद को एक रन पर आउट किया और ये उनका दूसरा विकेट था। नरेन और वरुण मिलकर पांच विकेट ले चुके हैं। आरसीबी संघर्ष कर रही है और इस टीम ने 9 ओवर में 5 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं।
मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में अपना तीसरा शिकार हर्षल पटेल को बनाया और उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना कर दिया। आरीसीबी ने चौथा विकेट गंवा दिया साथ ही इस टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 54 रन बना लिए हैं।
आरसीबी ने अपना तीसरा विकेट ग्लेन मैक्सवेल के रूप में गंवाया और ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 5 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान डुप्लेसि को बोल्ड कर टीम को बड़ी राहत दी। डुप्लेसि ने इस मैच में 12 गेंदों पर 23 रन बनाए। आरसीबी ने दूसरा विकेट गंवाया। 6 ओवर के बाद इस टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं।
विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन नरेन की गेंद पर वो पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 18 गेंदों पर 21 रन बनाए। आरसीबी ने 5 ओवर में एक विकेट पर 45 रन बना लिए हैं।
आरसीबी को जीत के लिए 205 रन का टारगेट मिला है जो आसान नहीं है। इसके जवाब में कोहली और डुप्लेसि ने संभलकर पारी की शुरुआत की है। 3 ओवर के बाद इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं।
आरसीबी की पारी शुरू हो चुकी है और क्रीज पर विराट कोहली व कप्तान डुप्लेसि आ चुके हैं। केकेआर की तरफ से पहला ओवर उमेश यादव फेंक रहे हैं।
केकेआर ने शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन पारी (68 रन) की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाए। अब आरसीबी को जीत के लिए 205 रन बनाने हैं।
शार्दुल ठाकुर ने 68 रन बनाए और सिराज की गेंद पर आउट हुए। ये उनकी आईपीएल की अब तक की सबसे बड़ी पारी रही। केकेआर ने अपना सातवां विकेट गंवाया।
19 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और केकेआर ने 6 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं। शार्दुल 67 रन बनाकर नाबाद हैं। रिंकू सिंह ने अच्छी पारी खेली और वो 33 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गए।
केकेआर ने 17 ओवर के बाद 5 विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। शार्दुल ठाकुर 57 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि रिंकू सिंह उनका पूरा साथ दे रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर ने 20 गेंदों पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और केकेआर को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है।
शार्दुल ठाकुर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और पहली पारी के 15 ओवर में ब्रेसवेल की गेंदों पर दो बेहतरीन छक्के लगाए। वो अभी 15 गेंदों पर 42 रन बना चुके हैं। केकेआर 15 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन बना चुकी है।
आंद्रे रसेल के शून्य पर आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए और उन्होंने 7 गेंदों पर 15 रन बनाए हैं और क्रीज पर डटे हुए हैं। उन्होंने 13वें ओवर में दो शानदार चौके व एक छक्का जड़ा। आरसीबी ने 13 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं।
आंद्रे रसेल क्रीज पर आए और करन शर्मा की गेंद पर हिट करने का प्रयास किया, लेकिन विराट कोहली ने बाउंड्री पर उनका कैच लपक लिया। रसेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। केकेआर ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं।
करन शर्मा ने पहली पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेहतरीन बल्लेबाज कर रहे रहमान को 57 रन पर आउट करवा दिया जबकि अगली ही गेंद पर आंद्रे रसेल को गोल्डन डक पर आउट किया।
गुरबाज ने करन शर्मा की गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 38 गेंदों पर ये कमाल किया।
केकेआर एक तरफ से विकेट गंवा रही है, लेकिन ओपनर बल्लेबाज गुरबाज का संघर्ष जारी है और वो टीम के लिए रन जुटा रहे हैं। उन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 47 रन बना लिए हैं। केकेआर का स्कोर 9 ओवर में 3 विकेट पर 71 रन हो चुका है।
केकेआर को तीसरा झटका कप्तान नितीश राणा के रूप में लगा जिन्हें ब्रेसवेल ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा दिया। नितीश ने इस मैच में 5 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन बनाए। 7 ओवर के बाद केकेआर ने 3 विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में 5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और केकेआर ने 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान नितीश राणा और रहमानुल्लाह गुरबाज मौजूद हैं।
डेविड विली ने मनदीप सिंह को गोल्डन डक पर आउट कर दिया और आरसीबी को दो लगातार सफलता दिलाई। विली को इस मैच में इंजर्ड टॉप्ले की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। आरसीबी के खेमे में खुशी दिख रही है। केकेआर ने 3.4 ओवर में 2 विकेट पर 26 रन बना लिए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स अपने कप्तान कप्तान नितीश राणा की कप्तानी में इस सीजन में पहली बार घरेलू मैदान पर मैच खेलने जा रही है। केकेआर को पहले घरेलू मैच में ही आरसीबी के साथ मुकाबला करना है जो टीम अपना पहला मैच जीत चुका है और टीम का हौसला सातवें आसमान पर है। कोलकाता को अगर जीत हासिल करनी है उसे आरसीबी के टॉप के तीन बल्लेबाजों पर लगाम लगाना होगा। आरसीबी के शीर्ष तीन बल्लेबाज विराट कोहली, फॉफ डुप्लेसि और ग्लेन मैक्सवेल पर अगर ये टीम लगाम कस पाती है तो मैच का नतीजा उसके पक्ष में हो सकता है। खास तौर पर कोहली और डुप्लेसि ने जिस तरह की बल्लेबाजी पहले लीग मैच में मुंबई के खिलाफ की थी वो कमाल का था। वहीं केकेआर को अपनी बल्लेबाजी पक्ष पर भी ध्यान देने की जरूरत है जो ज्यादा मजबूत नहीं दिखती है। केकेआर को पहले मैच में हार मिली थी तो वहीं आरसीबी एक मैच जीत चुकी है ऐसे में कोलकाता की नजर पहली जीत पर होगी तो वहीं आरसीबी अपने जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी।