इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में मंगलवार (8 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 11 गेंद फेंककर ओवर पूरा किया। कोलकाता की पारी में 13वें ओवर में ऐसा हुआ। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक फेंके गए सबसे लंबे ओवर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

आईपीएल में 100वां मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने तुषार देशपांडे और मोहम्मद सिराज के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। शार्दुल ठाकुर ने अपने तीसरे ओवर की शुरुआत लगातार पांच वाइड से की। फिर ओवर पूरा करते हुए 13 रन दिए। इसके अलावा केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट लिया।

आईपीएल में सबसे लंबा ओवर

11 गेंद – शार्दुल ठाकुर (एलएसजी बनाम केकेआर, 2025)
11 गेंद – तुषार देशपांडे (सीएसके बनाम एलएसजी, 2023)
11 गेंद – मोहम्मद सिराज (आरसीबी बनाम एमआई, 2023)

शार्दुल ठाकुर ने 8 वाइड किए

शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए। इसमें आठ वाइड शामिल थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के 238/3 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स 4 रन से हार गई। सुनील नरेन (30), वेंकटेश अय्यर (45), रिंकू सिंह (नाबाद 38) और अजिंक्य रहाणे (61) की पारियों के बावजूद टीम स्कोर के काफी करीब पहुंच गई।

निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की तूफानी बैटिंग

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने 36 गेंद पर 8 छक्के औ 7 चौके की मदद से 87 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 48 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। मार्कराम ने 28 गेंद पर 47 रन ठोके। लखनऊ के 5 मैच में 3 जीत के 6 अंक हो गए। वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स 5 में से 2 मैच जीतकर छठे नंबर पर है। जुर्माने का बाद भी नहीं माने दिग्वेश राठी, आइडल को आउट करके खास अंदाज में मनाया जश्न