इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार (8 मई) को संकेत दिए कि वह अगले साल भी पीली जर्सी में दिखाई देंगे। ईडन गार्डन में मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह 6-8 महीने तक कड़ी मेहनत करने और अपने शरीर का आकलन करने के बाद आईपीएल भविष्य पर फैसला करेंगे।
भारत के पूर्व कप्तान ने स्वीकार किया कि वह अपने करियर के अंतिम चरण में हैं और प्रशंसकों को नहीं पता कि कौन सा मैच उनका आखिरी मैच होगा। उन्होंने कहा, “यह प्यार और स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है। यह न भूलें कि मैं 42 (43) वर्ष का हूं। मैंने लंबे समय तक खेला है। उनमें से बहुतों को नहीं पता कि मेरा आखिरी मैच कब होगा, इसलिए वे आकर मुझे खेलते हुए देखना चाहते हैं।”
अगले 6-8 महीनों तक कड़ी मेहनत करनी होगी
धोनी ने अपने करियर को अंतिम चरण में बातते हुए कहा, “इस तथ्य से कोई इंकार नहीं कर सकता। इस आईपीएल के खत्म होने के बाद मुझे अगले 6-8 महीनों तक कड़ी मेहनत करनी होगी, ताकि यह पता चल सके कि मेरा शरीर इस दबाव को झेल सकता है या नहीं। अभी कुछ तय नहीं करना है, लेकिन मैंने जो प्यार और स्नेह देखा है, वह शानदार है।
धोनी ने 12 मैचों में 180 रन बनाए
इस सीजन में बल्ले से जूझने वाले धोनी ने 12 मैचों में 180 रन बनाए हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 17 रन बनाकर नाबाद रहे और अंतिम ओवर में छक्का लगाकर सीएसके को गत चैंपियन द्वारा निर्धारित 180 रन के लक्ष्य के करीब पहुंचाया। अनुभवी खिलाड़ी ने सुनील नरेन को स्टंप किया और फिर अंगकृष रघुवंशी का कैच लेकर आईपीएल इतिहास में 200 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए। RCB को बड़ा झटका, इम्पैक्ट प्लेयर हो गया बाहर; दिल्ली कैपिटल्स ने भी किया हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान