IPL 2026 KKR Players List, Full Squad: 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबुधाबी में IPL मिनी ऑक्शन में बड़ा धमाका किया, जब उसने सबसे ज्यादा डिमांड वाले कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया। यह लगभग तय था, क्योंकि अजिंक्य रहाणे की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरी थी। केकेआर ने न्यूजीलैंड के फिन एलन को 2 करोड़ रुपये और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा।

IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

खिलाड़ीबेस प्राइसकितने में बिके
कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)02 करोड़ रुपये25.20 करोड़ रुपये
मथीशा पथिराना (श्रीलंका)02 करोड़ रुपये18 करोड़ रुपये
मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)02 करोड़ रुपये9.20 करोड़ रुपये
तेजस्वी सिंह (भारतीय, अनकैप्ड)30 लाख रुपये03 करोड़ रुपये
रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)02 करोड़ रुपये02 करोड़ रुपये
फिन एलन (न्यूजीलैंड)02 करोड़ रुपये02 करोड़ रुपये
टिम सीफर्ट (न्यूजीलैंड)1.5 करोड़ रुपये1.5 करोड़ रुपये
आकाशदीप (भारतीय)01 करोड़ रुपये01 करोड़ रुपये
राहुल त्रिपाठी (भारतीय)75 लाख रुपये75 लाख रुपये
दक्ष कामरा (भारतीय, अनकैप्ड)30 लाख रुपये30 लाख रुपये
सार्थक रंजन (भारतीय, अनकैप्ड)30 लाख रुपये30 लाख रुपये
प्रशांत सोलंकी (भारतीय, अनकैप्ड)30 लाख रुपये30 लाख रुपये
कार्तिक त्यागी (भारतीय, अनकैप्ड)30 लाख रुपये30 लाख रुपये

आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक, कैमरन ग्रीन, फिन एलन, मथीशा पथिराना, तेजस्वी सिंह, कार्तिक त्यागी, प्रशांत सोलंकी, राहुल त्रिपाठी, टिम सीफर्ट, मुस्तफिजुर रहमान, सार्थक रंजन, दक्ष कामरा, रचिन रविंद्र, आकाश दीप।

केकेआर ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन

खिलाड़ीकितने में रिटेन
रिंकू सिंह (भारतीय)14.40 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्ती (भारतीय)13.30 करोड़ रुपये
सुनील नरेन (वेस्टइंडीज)13.30 करोड़ रुपये
हर्षित राणा (भारतीय)4.4 करोड़ रुपये
रमनदीप सिंह (भारतीय)4.4 करोड़ रुपये
अंगकृष रघुवंशी (भारतीय अनकैप्ड)3.3 करोड़ रुपये
वैभव अरोड़ा (भारतीय, अनकैप्ड)2.0 करोड़ रुपये
रोवमैन पॉवेल (वेस्टइंडीज)1.70 करोड़ रुपये
अजिंक्य रहाणे (भारतीय)1.70 करोड़ रुपये
उमरान मलिक (भारतीय)80 लाख रुपये
मनीष पांडे (भारतीय)80 लाख रुपये
अनुकूल रॉय (भारतीय)40 लाख रुपये

यहां देखें आईपीएल की अन्य टीमों के सभी खिलाड़ियों की पूरी सूची

IPL 2026 SRH Players Full List Sunrisers Hyderabad Full Squad
IPL 2026 GT Players Full List Gujarat Titans Full Squad
IPL 2026 LSG Players Full List Lucknow Super Giants Full Squad
IPL 2026 MI Players Full List Mumbai Indians Full Squad
IPL 2026 CSK Players Full List Chennai Super Kings Full Squad
IPL 2026 RCB Players Full List Royal Challengers Bengaluru Full Squad
IPL 2026 RR Players Full List Rajasthan Royals Full Squad
IPL 2026 DC Players Full List Delhi Capitals Full Squad
IPL 2026 PBKS Players Full List Punjab Kings Full Squad