आईपीएल 2025 के लिए होने वाले ऑक्शन और आईपीएल रिटेंशन को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। इसमें भी आईपीएल रिटेंशन एक विवादास्पद विषय बन गया है। 31 जुलाई को आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों और बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच हुए बैठक के दौरान आईपीएल रिटेंशन को लेकर माहौल गरम हो गया और ये चर्चा विवाद में बदल गई। इस बैठक में अन्य कई एजेंडे जैसे कि इम्पैक्ट प्लेयर रूप, सैलरी कैप पर भी चर्चा हुआ, लेकिन रिटेंशन ने ही विवाद को जन्म दिया।
मेगा ऑक्शन के खिलाफ शाहरुख ने उठाई आवाज
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजियों में से ज्यादातर अगले सीजन के लिए होने वाली मेगा नीलामी के खिलाफ हैं। ये सभी चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी रिटेन किए जाएं और अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन हो। आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए मेगा निलामी दिसंबर में किया जा सकता है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान मेगा ऑक्शन के खिलाफ आवाज उठाते हुए नजर आए।
शाहरुख-नेस वाडिया में हुई तीखी बहस
वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया का मानना है कि आईपीएल में बहुत ज्यादा रिटेंशन की जरूरत नहीं है और उन्होंने मेगा निलामी का समर्थन किया। बैठक के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब केकेआर और पंजाब किंग्स के मालिक रिटेंशन को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए और दोनों के बीच इसे लेकर तीखी बहस भी हुई। शाहरुख खान चाहते हैं कि वो आईपीएल 2025 से पहले केकेआर के कोर ग्रुप को बनाए रखें, लेकिन पंजाब के मालिक का मानना है कि मेगा ऑक्शन से उन्हें एक अच्छी टीम बनाने का मौका मिलेगा।
5 फ्रेंचाइजी नहीं चाहती हैं मेगा ऑक्शन
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक आईपीएल में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस चाहती है कि आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन नहीं किया जाए तो वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मानना है कि मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाए। अब इस रस्साकस्सी के बीच बीसीसीआई को फैसला करना है कि इसका सबसे बेहतरीन रास्ता क्या हो सकता है।