KKR IPL Team 2025 Retained and Released Players List, Full Squad in Hindi (आईपीएल टीम 2025, Kolkata Knight Riders रेटाइनेड प्लेयर्स , फुल स्क्वाडलिस्ट): कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल की मौजूदा विजेता है। टीम ने पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। केकेआर ने आईपीएल 2025 से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिया रिलीज

टीम ने अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया है। उन्होंने रिंकू सिंह के लिए सबसे ज्यादा रकम खर्च की है। केकेआर ने इस खिलाड़ी को 13 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके अलावा टीम ने अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को भी 12-12 करोड़ रुपए में अपने साथ बनाए रखा है। इसके अलावा गेंद बाद हर्षित राणा को चार करोड़ रुपए में और रमनदीप सिंह को भी इतनी ही रकम में अपने साथ बनाए रखा है।

यहां देखिए रिटेन किये गए सभी भारतीय, विदेशी, कैप्ड, अनकैप्ड, बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की पूरी सूची

आईपीएल टीमें केवल 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती थीं। फ्रेंचाइजी कम से कम 5 कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी। रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची 31 अक्टूबर 2024 से पहले जमा करनी थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था। टीम ने वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, भारत के वरुण चक्रवर्ती और वेंटकेश अय्यर को रिटेन किया था। उन्होंने ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को खरीदा और टीम का कप्तान बनाया था।

रिटेन किए गए खिलाड़ी

रिंकू सिंह – 13 करोड़ रुपए
वरुण चक्रवर्ती – 12 करोड़ रुपए
सुनील नारायण- 12 करोड़ रुपए
आंद्रे रसेल- 12 करोड़ रुपए
हर्षित राणा – चार करोड़ रुपए
रमनदीप सिंह – चार करोड़ रुपए

रिलीज किए गए खिलाड़ी

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज़ , अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुष्मंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर

टीम
रिटेन किए गए खिलाड़ी6
रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामरिंकू सिंह,वरुण चक्रवर्ती ,सुनील नारायण,आंद्रे रसेल, हर्षित राणा
रमनदीप सिंह
खर्च की गई रकम69 करोड़ रुपए
पर्स में बची हुई रकम51 करोड़ रुपए
टीम में बची हुई जगह 18