अमनिंदर सिंह (29 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर किशनगंज जिमखाना ने सहवाग क्रिकेट अकादमी को मंगलवार को नौ विकेट से पराजित कर गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। सोमवार को हुई बारिश के कारण मैदान गीला होने से मैच शुरू होने में विलंब हुआ और इसे 38-38 ओवर का कर दिया गया। सहवाग क्रिकेट अकादमी की टीम 31.5 ओवर में मात्र 113 रन पर लुढ़क गई। स्पिनर अमनिंदर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7.5 ओवर में 29 रन देकर पांच रिपीट पांच विकेट लिए। अमरेश चौधरी ने 16 रन पर दो विकेट हासिल किए। सहवाग अकादमी की ओर से करण सलुजा ने 67 गेंदों में 46, कपिल चौधरी ने 20 और मोहित दहिया ने 17 रन बनाये।
किशनगंज जिमखाना ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया। राहुल दलाल ने मात्र 20 गेंदों पर नाबाद 51 रन में दस चौके और एक छक्का लगाया जबकि अजमेर सिंह ने 28 गेंदों पर नाबाद 27 रन में सात चौके लगाए। अमनिंदर सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। किशनगंज जिमखाना का प्री क्वार्टरफाइनल में गोस्वामी गणेश दत्त क्रिकेट क्लब से मुकाबला होगा।
लाला रघुबीर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट आज से राजधानी के प्रतिष्ठित लाला रघुबीर सिंह हाट वेदर क्रिकेट टूर्नमेंट बुधवार से माडर्न स्कूल (बारखंबा रोड) मैदान पर शुरू होगा। टूर्नामेंट का यह 41वां संस्करण है। फाइनल दस जून को खेला जाएगा। चैंपियाशिप में पिछले साल की संयुक्त विजेता आरपी अकादमी और कोलाज स्पोर्ट्स मैनेजमेंट सहित पंद्रह टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। विजेता टीम को दो लाख और उपविजेता को एक लाख रुपए की इनामी रकम दी जाएगी। सेमीफाइनल में पहुंची दो दूसरी टीमों को 51 हजार की रकम मिलेगी। टूर्नामेंट के मैन आफ द टूर्नामेंट को मोटर बाइक पुरस्कार में मिलेगी जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को 5100-5100 का पुरस्कार दिया जाएगा। हर मैच में मैन आफ द मैच पुरस्कार भी मिलेगा। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट के फाइनल का दूरदर्शन के खेल चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में कोलाज स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी, आर आर जिमखाना क्लब, ओएनजीसी, प्लेयर्स अकादमी, पूसा यंगस्टर्स, टेलीफंकन क्लब, मद्रास क्लब, स्पोर्टिंग क्लब, हरि सिंह क्रिकेट क्लब, एफसीआइ, मार्डनाइट्स क्रिकेट क्लब, केएन कोल्ट्स, विद्या जैन क्लब और आर पी अकादमी शामिल हैं। कोलाज स्पोर्ट्स मैनजमेंट को पहले दौर में बाई दी गई है जबकि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एफसीआइ और हरि सिंह क्लब के बीच खेला जाएगा। फाइनल दस जून को होगा।
फ्रेंड्स क्लब अंतिम आठ में मयंक सिदाना (59) के शानदार अर्धशतक और सोनू राठी (नौ रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से फ्रेंड्स क्लब ने हरि सिंह अकादमी (गाजियाबाद) को मंगलवार को 61 रन से पराजित कर गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। सोमवार को हुई वर्षा के कारण मैदान गीला होने से ओवरों की संख्या घटाकर 24-24 कर दी गयी। फ्रेंड्स क्लब ने 24 ओवर में सात विकेट पर 147 रन बनाए। मयंक ने 47 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन ठोके। सोनू राठी ने 21, पुल्कित नारंग ने 19 और विकास राणा ने नाबाद 18 रन बनाए। चिन्मय बिश्नोई ने 24 रन पर दो विकेट लिए।
इसके जवाब में हरि सिंह अकादमी की टीम 19 ओवर में 86 रन पर लुढ़क गई। प्रदीप मलिक ने 21, हिम्मत सिंह ने 27 और मनन गोयल ने 13 रन बनाए। सोनू राठी ने पांच ओवर में नौ रन पर तीन विकेट, पुल्कित नारंग ने 11 रन पर दो विकेट, आशीष सुभाग ने 11 रन पर दो विकेट और ध्रुव शौरी ने छह रन पर दो विकेट लिए। मयंक सिदाना को मैन आफ द मैच और सोनू राठी को परफार्मर आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
