KXIP IPL Team 2020 Players List, Squad: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। उद्घान मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। किंग्स इलेवन पंजाब का पहला मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स से होना है। यह मैच भारतीय समयानसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।।
सभी टीमों को लीग राउंड के दौरान एक-दूसरे से दो मैच खेलने होंगे। इसका मतलब है टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमों को 14-14 मैच खेलने हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की कमान इस बार टीम इंडिया के स्टाइलिश क्रिकेटर केएल राहुल को सौंपी गई है। किंग्स इलेवन पंजाब अब तक एक बार भी आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई है। ऐसे में इस बार केएल राहुल की कोशिश टीम को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाने की होगी।
आईपीएल 2020 के लिए हुई नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था।अनिल कुंबले भी किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ चुके हैं। वह टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस हैं।
इसके अलावा पंजाब ने डेविड मिलर, एंड्रयू टाई, सैम करन को रिलीज किया। साथ ही 9 खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें प्रभसिमरन सिंह (55 लाख), क्रिस जॉर्डन (3 करोड़), तेजेंद्र ढिल्लन (20 लाख), जेम्स नीशम (50 लाख), दीपक हुड्डा (50 लाख), इशान पोरेल (20 लाख), रवि बिश्नोई (2 करोड़) और शेल्डन कोट्रेल (8.5 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम: केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जिमी नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कोटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सूचित, कृष्णप्पा गौतम, हर्दुस विलजोएन, सिमरन सिंह।
केएल राहुल आईपीएल 2020 के मैचों में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब का प्लेइंग इलेवन (संभावित) : केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।
बता दें कि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण दुनिया की सबसे महंगी घरेलू टी20 क्रिकेट लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है। आईपीएल 2020 के सभी मैच यूएई के तीन शहरों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।