Kieron Pollard Retirement From IPL: वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड ने मंगलवार 15 नवंबर 2022 को इंडिया प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास लेने की घोषणा की। पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए 13 सीजन खेलने के बाद यह फैसला लिया है। दिग्गज ऑलराउंडर (All-Rounder) ने कहा कि फ्रैंचाइजी के प्रति उनकी ऐसी निष्ठा है कि वह खुद को आईपीएल (IPL) में किसी अन्य टीम का प्रतिनिधित्व करने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। हालांकि, कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के साथ फ्रेंचाइजी के बल्लेबाजी कोच (Batting Coach) के रूप में अपना जुड़ाव जारी रखेंगे।
कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने ट्विटर (Twitter) पर अपने आईपीएल संन्यास (Reitirement) का ऐलान किया। पोलार्ड ने लिखा, ‘यह फैसला करना आसान नहीं था क्योंकि मैं कुछ और वर्षों तक खेलना चाहता हूं, लेकिन मुंबई इंडियंस के साथ चर्चा के बाद मैंने अपने आईपीएल करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। मैं समझता हूं कि इस फ्रैंचाइजी को बदलाव की जरुरत है। अगर मैं अब मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलता हूं तो मैं खुद को उसके खिलाफ खेलते हुए नहीं देख सकता, वन्स एन एमआई, ऑलवेज ए एमआई (एक बार मुंबई इंडियंस, हमेशा के लिए मुंबई इंडियंस।’
रोमांचक है कीरोन पोलार्ड के करियर का अगला अध्याय
कीरोन पोलार्ड ने आगे लिखा, ‘यह मुंबई इंडियंस के लिए भावनात्मक अलविदा नहीं है। हालांकि, मैं आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने के साथ-साथ MI (एमआई) अमीरात के साथ खेलने पर राजी हूं। मेरे करियर का यह अगला अध्याय वास्तव में रोमांचक है। मैं खुद को भी खिलाड़ी से कोच में बदलने को तैयार हूं।’
पोलार्ड ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं पिछले 13 सीजन से आईपीएल में सबसे बड़ी और सबसे सफल टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए खुद को बहुत गौरवान्वित, सम्मानित और धन्य महसूस करता हूं। इस शानदार टीम के लिए खेलने की हमेशा एक आकांक्षा थी। हालांकि, मैं एक खिलाड़ी के रूप में मिलने वाले आईपीएल बज की कमी खलेगी।’
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्रशंसकों का भी जताया शुक्रिया
पोलार्ड ने कहा, ‘मुझे यह जानकर सुकून मिलता है कि मैं दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेला। मैंने हमेशा मैदान पर और बाहर प्रशंसकों का बिना शर्त समर्थन महसूस किया है और इसकी सराहना की है। हमने साथ में 2011 और 2013 में चैंपियंस लीग और 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल जीता।’ बता दें, कीरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के 5 बार विजेता बनने में बड़ी भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 से पहले कीरोन पोलार्ड को रिलीज कर दिया था।
कीरोन पोलार्ड अब कोचिंग स्टाफ का बने हिस्सा
कीरोन पोलार्ड ने कहा, ‘मैं मुंबई इंडियंस के कोचेस, मैनेजर्स और अन्य बैकरूम सपोर्ट स्टाफ को बहुत धन्यवाद देता हूं। अब मैं उनकी टीम का हिस्सा बन गया हूं। हम उनकी निरंतर कड़ी मेहनत, समर्पण और सर्वोत्तम वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता के बिना वर्षों तक सफलता हासिल नहीं कर पाते। मैं उनकी सफल एप्रोच का अनुकरण करने के लिए उत्सुक हूं। विशेष रूप से मैं अपने अच्छे दोस्त रॉबिन सिंह को उनकी अच्छी सलाह और मार्गदर्शन के लिए विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं।’ पोलार्ड रॉबिन सिंह की जगह ही मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।
हम परिवार हैं: कीरोन पोलार्ड
पोलार्ड ने कहा, ‘मैं मुकेश, नीता और आकाश अंबानी के लिए उनके जबरदस्त प्यार, समर्थन और सम्मान के लिए प्रशंसा करता हूं, जो मैंने हमेशा महसूस किया है और उन्होंने मुझ पर जो विश्वास जताया है। मुझे हमारी पहली मुलाकात याद है जब उन्होंने ‘हम परिवार हैं’ कहते हुए खुले हाथों से मेरा स्वागत किया था। वे केवल शब्द नहीं थे, बल्कि मुंबई इंडियंस के साथ मेरे पूरे समय में उनके हर कार्य से प्रदर्शित हुए।’
कीरोन पोलार्ड ने पत्नी और बच्चों के बलिदान की भी चर्चा की
पोलार्ड ने कहा, ‘अंत में, मैं अपने दोस्तों और परिवार विशेष रूप से मेरी पत्नी जेना और तीन प्यारे बच्चों को प्यार, समर्थन और कई बलिदानों के लिए विशेष धन्यवाद कहना चाहता हूं, जो उन्होंने वर्षों से किए हैं। इतने लंबे समय तक उच्चतम स्तर पर क्रिकेट खेलने के अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए वे मुझे अपनी मंजूरी देना जारी रखेंगे। आज मैं भविष्य के प्रति आशा और उत्साह के साथ यह कदम उठा रहा हूं, यह जानते हुए कि मैं एक ऐसी संस्था में एक भूमिका निभाऊंगा, जिसके मूल्य मेरे साथ इतने निकटता से जुड़े हुए हैं, जहां ‘हम परिवार हैं।’’