भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने रविवार (5 अक्टूबर) को सिंगापुर के खिलाफ आगामी एशियाई कप क्वालिफायर मैच के लिए अपनी 23 सदस्यीय टीम में दिग्गज सुनील छेत्री और स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन को चुना। इस साल की शुरुआत में संन्यास से वापसी करने वाले 41 वर्षीय छेत्री को अगस्त-सितंबर में हुए सीएएफए नेशंस कप (CAFA Nation Cup) के लिए आराम दिया गया था, लेकिन वह 9 अक्टूबर को ग्रुप सी मैच के लिए सिंगापुर जाएंगे।
झिंगन को 1 सितंबर को ताजिकिस्तान के हिसोर में सीएएफए नेशंस कप में ईरान के खिलाफ भारत के ग्रुप मैच के दौरान चोट लग गई थी। सिंगापुर के खिलाफ होने वाले डबल हेडर की तैयारी के लिए भारतीय टीम 20 सितंबर से बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रही हैं, जिसका घरेलू मैच 14 अक्टूबर को गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत सबसे निचले स्थान पर
भारत फिलहाल दो मैचों में एक अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है, जबकि सिंगापुर चार मैचों में चार अंक हासिल करके ग्रुप में शीर्ष पर है। ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम 2027 में होने वाले एएफसी एशियन कप सऊदी अरब के लिए क्वालिफाई करेगी।
एक समय में एक कदम ही आगे बढ़ना होगा
जमील ने टीम के रवाना होने से पहले शेष क्वालिफायर्स में एक समय पर एक मैच पर ध्यान देने को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “हम इस समय पूरी तस्वीर पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभी चार मैच बाकी हैं और सिंगापुर के खिलाफ अगला मैच हमारे लिए इस समय सबसे महत्वपूर्ण है। हम बहुत आगे का नहीं सोच सकते। हमें एक समय में एक कदम ही आगे बढ़ना होगा।”
ऋतिक तिवारी और मोहम्मद सुहैल घरेलू मैच के लिए रिजर्व
भारतीय टीम सिंगापुर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए 23 खिलाड़ियों के साथ गई है। जमील ने दो खिलाड़ियों – गोलकीपर ऋतिक तिवारी और फॉरवर्ड मोहम्मद सुहैल को घरेलू मैच के लिए रिजर्व रखा है। उन्होंने कहा, “हम 23 खिलाड़ियों के साथ यात्रा कर रहे हैं फिर भी हम बाकियों पर लगातार नजर रख रहे हैं। फिलहाल, ऋतिक और सुहैल को सिंगापुर के खिलाफ होने वाले दो मैचों के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है।”
सिंगापुर के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम
गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरुमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू।
डिफेंडर: अनवर अली, ह्मिंगथनमाविया राल्टे, मुहम्मद उवैस, प्रमवीर, राहुल भेके, संदेश झिंगन।
मिडफील्डर: ब्रैंडन फर्नांडीस, दानिश फारूक भट, दीपक टांगरी, मैकर्टन लुइस निकसन, महेश सिंह नाओरेम, निखिल प्रभु, सहल अब्दुल समद, उदंता सिंह कुमम।
फॉरवर्ड: फारुख चौधरी, लालियानजुआला चांग्ते, लिस्टन कोलाको, रहीम अली, सुनील छेत्री, विक्रम प्रताप सिंह।
पीटीआई इनपुट से खबर