कोरोनावायरस से दुनिया भर में में 18 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकतर देशों में लॉकडाउन में है। ऐसे में अधिकतर खेलों की प्रतियोगिताओं को या तो रद्द कर दिया गया है या स्थगित। ऐसे में खिलाड़ी अपने घर पर ही रहने को मजबूर है। वे सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ खुद को कनेक्ट कर रहे हैं। विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लैंड के केविन पीटरसन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय हैं।

पीटरसन अपने समय के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाते थे। वे सीधे शॉट के साथ-साथ स्विच हिट लगाने में भी माहिर थे। पीटरसन ने सोमवार यानी 13 अप्रैल को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे। उनकी गेंद को पीटरसन खेल नहीं सके। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इस वीडियो के जरिए मोहम्मद आसिफ को अपने करियर का सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया।

पीटरसन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मानाकि वह जब भी इस तेज गेंदबाज का सामना करते थे उन्हें कुछ पता नहीं होता था कि गेंद की हरकत कहां हो रही है। उन्होंने लिखा, ‘‘दुनिया भर के कई बल्लेबाज उन पर (आसिफ) बैन लगने से काफी खुश थे। मैंने जितने भी गेंदबाजों को खेला वह उन सभी में बेस्ट थे। मुझे उनके खिलाफ कोई आइडिया नहीं होता था।’’ आसिफ ने 23 टेस्ट में 106 विकेट लिए थे। वे 38 वनडे और 11 टी20 में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान वनडे में 46 और टी20 में 13 विकेट लिए।


आसिफ को एक समय दुनिया का नया ग्लेन मैक्ग्रा कहा जाता था। उनकी लाइन और लेंग्थ बेहतरीन थी। गेंद में तेजी थी, लेकिन आसिफ कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में बर्बाद हो गए। 2011 में वे स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए थे। उन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर 7 साल का बैन लगा था। उनके साथ-साथ मोहम्मद आमिर और सलमान बट्ट पर भी बैन लगा था। इन तीनों में से फिलहाल आमिर अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।